IPL 2021: नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे स्टार्क, कुल 1,097 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, बीते गुरुवार (04 फरवरी) को IPL ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी, जिसमें स्टार्क ने अपना नाम नहीं दिया है। बता दें IPL की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होनी है, जिसके लिए कुल 1,097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सिर्फ दो सीजन में खेले हैं स्टार्क
इस साल IPL के बाद टी-20 विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में यह माना जा रहा था कि स्टार्क इस बार तैयारियों के लिहाज से लीग में हिस्सा ले सकते हैं। स्टार्क ने अपने IPL करियर के 27 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से 34 विकेट लिए हैं। वह दो सीजन 2014 और 2015 में IPL खेलते हुए दिखे थे। उसके बाद से स्टार्क वर्कलोड और इंजरी के कारण लीग में नहीं खेल सके हैं।
शाकिब और श्रीसंत ने करवाया रजिस्ट्रेशन
हाल ही में अपना प्रतिबंध पूरा करने वाले शाकिब अल हसन और श्रीसंत दोनों इस साल की नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब उन 11 खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने अपना बेस प्राइस सर्वाधिक दो करोड़ रुपये रखा है। दूसरी तरफ श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रूपये रखा है। बता दें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीसंत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
रूट समेत ये खिलाड़ी भी नहीं होंगे नीलामी में उपलब्ध
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया है। उनके अलावा इंग्लैंड के हैरी गर्नी और टॉम बैंटन ने भी अपना नाम रजिस्टर नहीं किया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन भी इस बार IPL नहीं खेलते हुए दिखेंगे। बता दें पैटिंसन पिछले सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (MI) के सदस्य थे। हालांकि, उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था।
1.5 करोड़ बेस प्राइस पर ये खिलाड़ी होंगे उपलब्ध
टी-20 क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज डेविड मालन जो अभी तक IPL में नहीं खेले हैं, उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये निर्धारित किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मालन के पीछे जाती है। उनके अलावा इस बेस प्राइस पर अन्य खिलाड़ी मुजीब उर रहमान, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर-नाइल, झय रिचर्डसन, मिशेल स्वेपसन, टॉम कर्रन, लुईस ग्रेगोरी, एलेक्स हेल्स, एडम लीथ, आदिल राशिद और डेविड विली रहे।
नीलामी के लिए 814 भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया
IPL 2021 की नीलामी के लिए 814 भारतीय सहित कुल 1,097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। शाकिब के अलावा दो करोड़ रूपये के बेस प्राइस वाले अन्य खिलाड़ी केदार जाधव, हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड और कॉलिन इनग्राम हैं। दूसरी तरफ आरोन फिंच, उमेश यादव, हनुमा विहारी, मार्नस लाबुशेन और शेल्डन शेल्डन कॉटरेल ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रूपये निर्धारित किया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने भी कराया रजिस्ट्रेशन
क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रूपये रखी है। अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।