Page Loader
क्या अब केवल तीन टी-20 लीग्स खेलेंगे अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स? बोर्ड कर रहा विचार
राशिद खान

क्या अब केवल तीन टी-20 लीग्स खेलेंगे अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स? बोर्ड कर रहा विचार

लेखन Neeraj Pandey
Dec 14, 2021
01:15 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलते नजर आते हैं, लेकिन अब इस पर रोक लग सकती है। दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) अपने खिलाड़ियों के टी-20 लीग्स में हिस्सा लेने पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। ACB अब खिलाड़ियों को अधिकतम तीन ही टी-20 लीग्स में हिस्सा लेने देने का फैसला ले सकती है। इसके लिए हाल ही में 14 सदस्यीय टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया था।

प्लान

घरेलू क्रिकेट में नेशनल क्रिकेटर्स की उपस्थिति चाहती है ACB

ACB अपने देश में क्रिकेट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव करना चाहती है और इसके लिए ही कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने अपना समय लेने के बाद बोर्ड को कुछ सुझाव दिए हैं। कमेटी के मुताबिक नेशनल टीम के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए और यदि ऐसा किया जाता है तो उनके टी-20 लीग्स खेलने पर लगाम लग सकती है।

बयान

टी-20 लीग्स में हिस्सा लेने पर लगाई जा सकती है लगाम- अहमदजई

नई कमेटी के सदस्य रईस अहमदजई ने क्रिकबज से कहा कि हम ACB के साथ नेशनल क्रिकेटर्स के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को लेकर बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "शायद ACB अफगानी खिलाड़ियों के टी-20 लीग्स में हिस्सा लेने पर लगाम लगा सकती है और खिलाड़ियों को केवल तीन फ्रेंचाइजी बेस्ट टी-20 लीग खेलने की अनुमति दे सकती है। खिलाड़ी अपनी पसंद से कोई भी तीन लीग चुन सकते हैं।"

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को दी जाएगी प्राथमिकता

क्रिकेट के सभी मजबूत देशों की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को प्राथमिकता दी जाती है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके ही खिलाड़ी टेस्ट टीम में आते हैं, लेकिन अफगानिस्तान अभी इस चीज को नहीं अपना पाया है। दरअसल नेशनल टीम के खिलाड़ी दुनिया में होने वाली लगभग हर बड़ी टी-20 लीग में हिस्सा लेने के कारण पूरे साल व्यस्त रहते हैं और वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ही नहीं ले पाते हैं।

शेड्यूल

काफी व्यस्त है अफगानिस्तान का अगले दो साल का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम

अगले दो साल में ICC और ACC टूर्नामेंट्स के अलावा अफगानिस्तान को अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 37 वनडे, 12 टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। अफगानिस्तान के 2022 सीजन की शुरुआत जनवरी में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी। इसके बाद वे तीन मैचों की वनडे सीरीज के जिम्बाब्वे का दौरा करेंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया को होस्ट करेंगे। इसके बाद वे भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका का भी दौरा करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अफगानिस्ताना आगामी सभी वनडे सीरीज सुपर लीग के तहत खेलेगी। सुपर लीग में उन्होंने एक ही सीरीज खेली है और आयरलैंड को क्लीन स्वीप करके पूरे 30 अंक हासिल किए हैं।