श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की
टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 14 जून से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोटिल होकर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं टी-20 सीरीज में अच्छा खेलने वाले झाई रिचर्डसन को पहले वनडे के लिए चुना गया है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वनडे सीरीज से बाहर हुए केन रिचर्डसन
कप्तान फिंच के मुताबिक केन टी-20 सीरीज के दौरान वार्म-अप करते हुए चोटिल हो गए थे और बीते रविवार को हुए स्कैन के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता चला है। ऐसी संभावना है कि केन लगभग छह हफ्ते खेल के मैदान से दूर रह सकते हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में खेले थे और उन्होंने कुल पांच विकेट हासिल किए थे।
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया इस समय चोट की समस्या से जूझ रही है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चोट के कारण पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। कप्तान फिंच का मानना है कि चोटिल खिलाड़ियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में उपयोगी ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो टीम को संतुलन देंगे।
पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, झाई रिचर्डसन और जोश हेजलवुड।
दो साल के बाद वनडे खेलेंगे झाई
झाई रिचर्डसन को पहले वनडे के लिए मौका मिला है। उन्होंने अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वह पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन पर भरोसा नहीं जताया गया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। एश्टन एगर भी पहले वनडे के लिए चुने गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। फिंच की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई थी। दूसरे टी-20 में भी मेहमान टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी। वहीं तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को मेजबान श्रीलंका ने चार विकेट से जीत लिया था। अब पांच मैचों की वनडे सीरीज 14 से 24 जून तक खेली जाएगी।