15 दिन के भीतर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए मशरफे मोर्तजा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चीफ फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने बीते शनिवार को कंफर्म किया कि 15 दिनों के भीतर पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा को दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बीते महीने की 20 तारीख को मोर्तजा ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, दूसरी बार पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद BCB फिजिशियन का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है।
घबराने की कोई जरूरत नहीं- चौधरी
चौधरी ने क्रिकबज़ से कहा, "घबराने की जरूरत नहीं है। आठ जुलाई को उनका फिर टेस्ट होगा और उसमें शायद वह निगेटिव पाए जाएं। लोग 14 दिनों में निगेटिव हो जाते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। किसी को ज़्यादा समय भी लग सकता है।"
10 पाकिस्तानी खिलाड़ी मिले थे कोरोना पॉजिटिव
23 जून को दिन में 11 बजे के करीब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया था कि शादाब खान, हारिस रउफ और हैदर अली को कोराना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उसी दिन शाम को PCB ने दोबारा जानकारी दी कि सात और क्रिकेटर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फखर जमान, इमरान खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
ये बांग्लादेशी खिलाड़ी भी हो चुके हैं कोरोना का शिकार
बांग्लादेश के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक नरायनगंज में खाने-पीने और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में लगे नजमुल इस्लाम को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तमीम इकबाल के बड़े भाई और पूर्व बांग्लादेश क्रिकेटर नफीस इकबाल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इससे पहले इन क्रिकेटर्स को पाया गया था कोरोना पॉजिटिव
24 मई को पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट और 22 वनडे खेलने वाले ओपनर तौफीक उमर ने खुलासा किया था कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 37 वर्षीय स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ-स्पिनर माजिद हक कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उन्होंने 20 मार्च को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। 13 जून को शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बांग्लादेश और विश्व में यह है कोरोना की स्थिति
बांग्लादेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 159,679 मामले सामने आ चुके हैं और 1,997 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा है। फिलहाल बांग्लादेश में 86,961 मामले ही सक्रिय हैं। पूरे विश्व की बात करें तो 11,386,560 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और 533,581 लोगों की जान जा चुकी है। विश्वभर में 6,445,057 लोगों ने इस वायरस को मात दी है और फिलहाल 44 लाख सक्रिय मामले हैं।