मुर्तजा के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर शाकिब समेत कई बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
शुक्रवार को बांग्लादेश के लिए 19 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मशरफे मुर्तजा ने वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
मुर्तजा के इस फैसले से उनके फैंस के साथ-साथ साथी क्रिकेटरों को भी काफी दुख हुआ।
वनडे में बांग्लादेश के सबसे सफल कप्तान मुर्तजा शनिवार को तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर बतौर कप्तान 50 वनडे जीतने वाले बांग्लादेश के पहले कप्तान बन सकते हैं।
आइये जानें मुर्तजा के कप्तानी छोड़ने पर क्या रही बांग्लादेशी क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया।
लीडर और योद्धा
शाकिब अल हसन ने मुर्तजा को बताया सच्चा लीडर और योद्धा
मैच-फिक्सिंग का ऑफर मिलने की बात छिपाने के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा दो साल का बैन झेल रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मशरफे मुर्तजा को एक सच्चा लीडर और योद्धा बताया।
उन्होंने कहा, "मुर्तजा एक सच्चे लीडर और योद्धा हैं। रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को भूलकर मुर्तजा ने हमें हमेशा विश्वास और गर्व के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। अपनी प्रतिभा और शानदार नेतृत्व से आपने हमें हमेशा प्रेरित किया।"
रिप्लेसमेंट
मशरफे भाई का कोई रिप्लेसमेंट नहीं- मुशफिकुर रहीम
रहीम ने कहा, "मशरफे भाई का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। वह हमारे लिए सिर्फ एक बड़े भाई ही नहीं बल्कि परिवार का एक हिस्सा हैं। मैं उन्हें कप्तान के रूप में काफी मिस करूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मुर्तजा के कप्तान बनने के बाद ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड हमारे अंदर एक बड़ा बदलाव आया। मुझे उम्मीद है कि वह जब तक मुमकिन होगा, खेलना जारी रखेंगे। उनके साथ या उनके अंडर खेलना अपने आप में एक अनुभव है।"
मशरफे मुर्तजा
मुर्तजा भाई को शब्दों में बयान करना कठिन है- तमीम इकबाल
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल ने कहा, "मुर्तजा भाई को शब्दों में बयान करना कठिन है। क्रिकेटर्स, क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट प्रेमियों को बांग्लादेश क्रिकेट में उनके योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से अब दुनियाभर में एकदिवसीय मैचों में हमारा सम्मान किया जाता है, वह सिर्फ उनकी वजह से ही संभव हुआ है। उन्होंने जो हमारे लिए किया, उसे भूल पाना असंभव है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
महमूदुल्लाह रियाद
मुर्तजा की कप्तानी में खेलने में बहुत मज़ा आया- महमूदुल्लाह
टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के मौजूदा कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने कहा, "मुर्तजा की कप्तानी में खेलने में बहुत मज़ा आया, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह एक शानदार कप्तान रहे हैं बल्कि इसलिए भी क्योंकि वह एक दोस्त और एक भाई हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह बांग्लादेश के लिए इस खेल के दिग्गज हैं।"
प्रदर्शन
मुर्तजा की कप्तानी में वनडे में ऐसा रहा है बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन
2001 में बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुर्तजा को 2010 में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था।
मुर्तजा की कप्तानी में ही बांग्लादेश टीम 2015 विश्व कप के नॉक-आउट में पहुंची थी। इसके साथ ही मुर्तजा ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को 2017 चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया था।
मुर्तजा ने 87 वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें 49 मैचों में टीम को जीत और 36 मैचों में हाल मिली है।
टेस्ट और टी-20
एक टेस्ट और 28 टी-20 इंटरनेशनल में भी बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं मुर्तजा
बता दें कि मुर्जता 2009 में एक टेस्ट में भी बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं। मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को हराया था।
इसके साथ ही 2014 से 2017 के बीच मुर्तजा ने 28 टी-20 मैचों में भी बांग्लादेश की कप्तानी है। मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश को 10 मैचों में जीत और 17 मैचों में हार मिली थी।
साथ ही मुर्तजा के नाम वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।