क्विंटन डि कॉक को चुना गया दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर ऑफ द ईयर
विकेटकीपर बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के लिमिटेड ओवर्स कप्तान क्विंटन डि कॉक को दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। कोरोना वायरस के कारण अवार्ड सेरेमनी को लाइव स्ट्रीमिंग पर दिखाया गया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए साल काफी खराब रहा और उन्हें सात में से केवल एक सीरीज़ में जीत मिली। हालांकि, डि कॉक इन सात में से पांच सीरीज़ में अपने टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुने गए डि कॉक
डि कॉक की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 3-0 की जीत मिली थी। क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा डि कॉक को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत को सबसे ज़्यादा यादगार बताया। इससे पहले 2017 में भी डि कॉक को दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
दो टेस्ट, दो वनडे और तीन टी-20 सीरीज़ खेला दक्षिण अफ्रीका
2019-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली है। भारत में 3-0 और इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 3-1 से उन्हें हार मिली थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में खेले वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली। तीन टी-20 सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ ड्रॉ और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
इन पांच सीरीज़ में बेस्ट रहा था डि कॉक का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज़ में चार मैचों में 380 और तीन वनडे में 187 रन बनाकर डि कॉक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। भारत में खेले गए टी-20 सीरीज़ के दो मैचों में 131 रन बनाकर वह सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 में 131 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 में 77 रन बनाकर वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी रहे थे।
डि कॉक के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स
21 मैचों में 1,000 रन पूरा करने वाले डि कॉक सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। वह सबसे कम 35 मैचों में 150 टेस्ट शिकार और सबसे तेज 45 मैचों में 200 टेस्ट शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट (47) के सबसे तेज 200 टेस्ट शिकार के रिकॉर्ड को तोड़ा है। डि कॉक ने 47 टेस्ट में 2,932, 121 वनडे में 5,135 और 44 टी-20 में 1,226 रन बना चुके हैं।