टाई होने पर बांटी जाए ट्रॉफी, वनडे में सुपर ओवर की जरूरत नहीं- रॉस टेलर
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार क्रिकेट के नियमों में बदलाव करता रहता है।
पहले की अपेक्षा अब हर फॉर्मेट में मैच का परिणाम निकालने की हर संभव कोशिश की जाती है और यही कारण है कि अब मैच टाई होने पर सुपर ओवर कराए जाने लगे हैं।
टी-20 के साथ ही अब वनडे में भी सुपर ओवर का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का मानना है कि वनडे में सुपर ओवर की जरूरत नहीं है।
बयान
वनडे में नहीं है सुपर ओवर की जरूरत- टेलर
टेलर ने ESPNCricinfo से बातचीत के दौरान कहा कि वनडे क्रिकेट में टाई को टाई ही रहने दिए जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "टी-20 में लगातार खेल जारी रखना सही तरीका है। फुटबॉल की ही तरह जीत हासिल करने की कोशिश करते रहना, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वनडे में सुपर ओवर की जरूरत है। मेरे ख्याल से आप संयुक्त विजेता रख सकते हैं।"
2019 विश्वकप फाइनल
2019 विश्वकप फाइनल में सुपर ओवर ने कराई थी किरकिरी
2019 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था और यह फाइनल टाई रहा था।
इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया और सुपर ओवर में भी मैच टाई ही रहा और इसका निर्णय नहीं निकल सका।
इसके बाद ICC के नियमों के आधार पर इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के लिए विजेता घोषित किया गया।
पूरे 51 ओवर्स तक बराबरी पर रहने के बावजूद न्यूजीलैंड को उपविजेता बनना पड़ा।
सुपर ओवर
विश्वकप फाइनल में टेलर को सुपर ओवर का नहीं था अंदाजा
टेलर ने आगे कहा कि विश्वकप फाइनल के दौरान उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि सुपर ओवर होने वाला है और उन्होंने अंपायर्स से जाकर इसे बेहतरीन मैच बताया था।
उन्होंने कहा, "टाई तो टाई है। वनडे मैच में यदि आप 100 ओवर्स के खेल के बावजूद बराबरी पर ही हैं तो फिर टाई बुरी चीज नहीं है।"
न्यूजीलैंड सुपर ओवर में बहुत अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने आठ में से सात सुपर ओवर गंवाए हैं।
क्या आप जानते हैं?
विश्वकप के बाद ICC ने बदले थे अपने नियम
अक्टूबर 2019 में इस नियम को बदला गया था। अब सेमीफाइनल और फाइनल में तब तक सुपर ओवर चलेगा जब तक कि निर्णय नहीं निकले और सामान्य मैचों को टाई घोषित किया जाएगा।
टेलर का करियर
तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं टेलर
भारत के खिलाफ इसी साल अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले टेलर तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 232 वनडे और 100 टी-20 मैच खेले हैं।
101 टेस्ट में उन्होंने 7,238 रन बनाए हैं तो वहीं 232 वनडे में 8,569 रन बना चुके हैं। वनडे और टेस्ट दोनों में वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।