कोरोना: दिल्ली-NCR में स्थिति की समीक्षा के लिए तीन मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम को दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे। शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। गुरुवार शाम 4:30 बजे होने वाली बैठक में शाह के साथ अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लेंगे। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री के साथ थी शाह की बैठक
अमित शाह ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की थी। मंत्रियों के साथ इस बैठक में दोनों मंत्रालय के बड़े अधिकारी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि यह नियमित बैठक थी, जिसमें देश में महामारी की स्थिति और उससे लड़ाई की तैयारियों का जायजा लिया जाता है। गौरतलब है कि देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।
दिल्ली को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं शाह
गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के इलाज में बरती जा रही कोताही को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के अलावा कई राज्यों को फटकार लगाई थी। इसके बाद अमित शाह मैदान में उतरे और एक के बाद कई बैठकों में हिस्सा लिया। ऐसी ही एक बैठक में उन्होंने दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को भी एक मानकर योजना बनाने को कहा था।
दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए एक जैसी योजना की जरूरत- शाह
शाह ने कहा था कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों को साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। ये शहर आपस में जुड़े हुए हैं इसलिए इन्हें एक मानकर योजना बनाने की जरूरत है।
दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संंक्रमितों की संख्या 89,902 हो गई है। इनमें से लगभग 60,000 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,803 लोगों की मौत हुई है। वहीं हरियाणा में कोरोना वायरस के 14,941 मामले सामने आए हैं। यहां 240 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 24,056 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 718 की मौत हुई है।
दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम करने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से रोजाना मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है। पहले जहां रोजाना लगभग 4,000 नए मामले सामने आ रहे थे, वो अब घटकर 2,500 के आसपास आ गए हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि टेस्टिंग में भी संक्रमण की रफ्तार कम होने के संकेत मिल रहे हैं।
देशभर में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख पार हो गई है। गुरुवार सुबह जारी आकंड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए हैं। इनमें से 2,26,947 सक्रिय मामले हैं, 3,59,860 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं और 17,834 मरीजों की मौत हुई है। भारत संक्रमितों के मामले में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।