Page Loader
#BirthdaySpecial: 37वां जन्मदिन मना रहे डेल स्टेन के टेस्ट में पांच बेस्ट प्रदर्शन

#BirthdaySpecial: 37वां जन्मदिन मना रहे डेल स्टेन के टेस्ट में पांच बेस्ट प्रदर्शन

Jun 27, 2020
11:15 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन शनिवार को 37 साल के हो गए हैं। 2004 में अफ्रीका के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने वाले स्टेन का टेस्ट करियर शानदार रहा है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (439) विकेट लिए हैं। स्टेन ने पिछले साल अगस्त में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। उनके जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं टेस्ट में उनके बेस्ट प्रदर्शन पर।

#1

डेल स्टेन का मेडन पांच विकेट हॉल

अपने डेब्यू टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट लेने वाले स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लिए थे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जैकब ओरम की शतक की बदौलत पहली पारी में 51 रनों की बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 248 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन दूसरी पारी में स्टेन ने कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और 47 रन देकर पांच विकेट लिए।

#2

2008 में भारत के खिलाफ 23 रन देकर पांच विकेट

अहमदाबाद में खेला गया यह मैच ड्रा रहा था, लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में स्टेन गन तेजी से चली थी। भारत ने पहली पारी में 627 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में स्टेन के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम 76 रनों पर सिमट गई थी। हालांकि, दूसरी पारी में एबी डिविलियर्स के दोहरे शतक की बदौलत अफ्रीका ने 500 रन बनाए थे, लेकिन उससे पहले स्टेन ने 23 रन देकर पांच विकेट लिए।

#3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट और 76 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन उस खिलाड़ी के नाम है, जिसने टेस्ट में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए। दरअसल, 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में स्टेन ने पांच विकेट लेकर उन्हें 394 पर रोक दिया। इसके बाद जब अफ्रीका के 251 रन पर आठ विकेट हो गए, तो स्टेन ने 76 रनों की पारी खेली और ड्यूमिनी के साथ 180 रनों की साझेदारी की। स्टेन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेकर अफ्रीका को जीत दिलाई।

#4

2010 में भारत के खिलाफ सात विकेट

डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ 2010 में नागपुर में किया था। इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 558 पर घोषित की थी। इसके बाद स्टेन ने अपनी तेजी और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। पहली पारी में ही स्टेन ने 51 रन देकर सात विकेट लिए और भारत को फॉलोऑन खेलने को मजबूर किया। अफ्रीका ने यह टेस्ट एक पारी से जीता था।

#5

फरवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट

इस टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 253 रनों पर रोक दिया था। ऐसा लग रहा था कि पाक पहली पारी में अच्छी बढ़त बना लेगा। लेकिन स्टेन ने अपनी स्विंग के आगे पाक बल्लेबाजों को नचाया और सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट लिए। पाकिस्तान की पूरी टीम 49 रनों पर ऑलआउट हो गई। टेस्ट में पाकिस्तान का यह सबसे खराब प्रदर्शन था। स्टेन ने 8 ओवर में 6 मेडन के साथ 6 विकेट लिए।