भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चार बेहतरीन टी-20 मुकाबले
बांग्लादेश की टीम भारत आ चुकी है और दोनों टीमें पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेंगी, जिसका पहला मैच 3 नवंबर को खेला जाना है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल आठ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से सभी मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। भले ही भारतीय टीम को हर बार जीत मिली, लेकिन बांग्लादेश ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है। एक नजर दोनों देशों के बीच खेले गए बेहतरीन टी-20 मुकाबलों पर।
टी-20 में भारत और बांग्लादेश के बीच पहली भिड़ंत
इंग्लैंड में खेले गए 2009 टी-20 विश्व कप में पहली बार भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने आए थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और गौतम गंभीर ने 50 रन बनाए। युवराज सिंह 18 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर भारत को 180 के स्कोर तक पहुंचाया। प्रज्ञान ओझा ने चार विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को 155 के स्कोर पर ही रोक दिया और भारत ने 25 रनों से मुकाबला जीत लिया।
2016 एशिया कप का फाइनल
बांग्लादेश में खेले गए 2016 एशिया कप के फाइनल को बारिश के कारण 20 की बजाय मैच 15-15 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 120 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में जल्दी ही रोहित शर्मा का विकेट गिराकर बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन शिखर धवन (60) ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में धोनी ने छह गेंदों में 20 रन बनाकर बांग्लादेश के हाथों से जीत छीन ली।
2016 टी-20 विश्व कप का सुपर टेन मुकाबला
2016 टी-20 विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 146 रन ही बना सकी थी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने भले ही तीसरे ओवर में विकेट गंवाया, लेकिन तमीम इकबाल (35) अच्छी बल्लेबाजी करते रहे। एक समय बांग्लादेश मुकाबल लगभग जीत चुका था और उन्हें तीन गेंदों में दो रनों की जरूरत थी। हालांकि, हार्दिक पंड्या ने लगातार गेंदों पर विकेट लिए और आखिरी गेंद पर रनआउट करके धोनी ने भारत को मैच जिता दिया।
जब कार्तिक ने छीनी बांग्लादेश से जीत
2018 में खेले निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शब्बीर रहमान (77) की बदौलत 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा (56) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन अंतिम कुछ ओवरों में मैच बांग्लादेश के पक्ष में मुड़ गया। भारत को 12 गेंदों में 34 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने क्रीज पर आते ही आठ गेंदों में 29 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।