संन्यास लेने का दबाव बनाए जाने से आहत मोर्तजा, चाहते हैं लोगों से थोड़ी इज्जत
क्या है खबर?
पिछले महीने ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन ने मशरफे मोर्तजा को रिटायर होने की सलाह दी थी।
अब पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मोर्तजा का कहना है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन पर संन्यास लेने का दबाव बना रहा है।
मोर्तजा ने तो यह भी कहा है कि उन्हें फेयरवेल मैच भी ऑफर कर दिया गया था और वह खुद को मिल रहे कम सम्मान से आहत हैं।
संन्यास पर प्रतिक्रिया
जल्दबाजी में देना चाहते हैं फेयरवेल- मोर्तजा
मोर्तजा ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा कि लोग काफी जल्दबाजी में हैं और वे उन्हें फेयरवेल देना चाहते हैं जिससे कि वे आहत हैं।
उन्होंने आगे कहा, "पहले उन्हें मुझे फेयरवेल देने के लिए मैच आयोजित करना था और यह कोई साधारण मैच नहीं था। आम द्विपक्षीय सीरीज़ अलग है और अचानक स्पेशल मैच आयोजित करना अलग।"
मोर्तजा ने यह भी कहा कि उस मैच के लिए दो करोड़ बांग्लादेशी मुद्रा खर्च करने की प्लानिंग थी।
ओटिस गिब्सन
गिब्सन ने दिया था मोर्तजा को संन्यास लेने का सुझाव
इसी साल जनवरी में अपना पद संभालने वाले गिब्सन ने कहा था कि अब मोर्तजा को संन्यास ले लेना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि 2023 विश्वकप को देखते हुए बांग्लादेश को मजबूत टीम बनानी है और यही कारण है कि 36 वर्षीय मोर्तजा को अब हट जाना चाहिए।
गिब्सन ने तो यह भी कह दिया था कि मोर्तजा को अपना अनुभव बांटने के लिए मैदान पर रहना जरूरी नहीं है।
इज्जत
मुझे दी जानी चाहिए थोड़ी इज्जत- मोर्तजा
मोर्तजा ने आगे कहा कि चोट और सर्जरी से लगातार गुजरने के बावजूद उन्होंने अपना जीवन बांग्लादेश क्रिकेट को दिया है तो उन्हें थोड़ी इज्जत दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, "मैंने कभी पैसों के लिए क्रिकेट नहीं खेली है। मैंने अपना जीवन देकर क्रिकेट खेला है और शायद मैं बहुत महान खिलाड़ी नहीं बन सकूं, लेकिन मुझे कम से कम थोड़ी इज्जत मिलनी चाहिए।"
मोर्तजा ने कहा कि मुझे अचानक बाहर करने की होड़ मच गई है।
मोर्तजा का करियर
बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मोर्तजा
करियर के शुरुआती 10 सालों में चोट के कारण कई मैच मिस करने वाले मोर्तजा ने पिछले पांच साल में केवल पांच वनडे मिस किए हैं जिसमें दो ओवर रेट सस्पेंशन के रूप में आए थे।
2001 में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले मोर्तजा ने अपने दो दशक के करियर में 218 वनडे मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा 269 विकेट लिए हैं।
मोर्तजा ने 36 टेस्ट में 78 और 54 टी-20 में 42 विकेट लिए हैं।