
भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 मैचों में खेेली गई पांच बेहतरीन पारियां
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली में खेला जाएगा।
दोनों देशों के बीच अब तक कुल आठ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से सभी मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं।
टी-20 में दोनों ही देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ अब तक कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं।
एक नजर भारत बनाम बांग्लादेश मैचों में खेली गई पांच शानदार पारियों पर।
#1
निदाहास ट्रॉफी में रोहित की पारी
निदाहास ट्रॉफी के मुकाबलेे में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और 9.5 ओवरों में 70 के योग पर पहला विकेट गंवाया।
धवन के आउट हो जाने के बाद भी रोहित लगातार खेलते रहे और उन्होंने सुरेश रैना (47) के साथ 102 रनों की साझेदारी की।
पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट होने वाले रोहित ने पांच चौके और पांच छक्कों की बदौलत 61 गेंदों में 89 रन बनाए थे।
#2
फाइनल में रहमान ने खेली शानदार पारी
निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रहा था और उन्होंने 33 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शब्बीर रहमान ने पहले मुशफिकुर रहीम और फिर महमुदुल्लाह के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की।
एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से शब्बीर लगातार रन बना रहे थे और उन्होंने सात चौके और चार छक्कों की बदौलत 50 गेंदों में 77 रन बनाए।
#3
रोहित ने दिलाई भारत को जीत
एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने आठवें ओवर तक शिखर धवन, सुरेश रैना और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे।
रोहित ने युवराज सिंह (15) के साथ 42 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी करके पारी को आगे बढ़ाने का काम जारी रखा।
55 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की बदौलत रोहित ने 83 रन बनाए और आखिरी ओवर में आउट हुए।
#4
रहीम की संघर्ष भरी पारी
भारत से मिले 177 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने 61 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे।
जहां एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ रन रेट भी लगातार बढ़ रहा था।
मुशफिकुर रहीम ने शब्बीर रहमान (27) के साथ 65 रनों की साझेदारी की।
55 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहने वाले रहीम एक तरफ से पारी संभाले रह गए, लेकिन सपोर्ट नहीं मिलने के कारण बांग्लादेश मैच हार गया।
#5
धवन ने जिताया भारत को एशिया कप
एशिया कप के फाइनल में बारिश के कारण मुकाबला 15-15 ओवर का कराया गया था।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 120 रन बना लिए थे।
भारत को एशिया कप जीतने के लिए 90 गेंदों में 121 रन बनाने थे और दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए।
शिखर धवन ने नौ चौके और एक छक्के की बदौलत 44 गेंदों में 60 रन बनाए और भारत को मुकाबला जिताया।