भारत बनाम बांग्लादेश: दिल्ली के प्रदूषण के बाद अब दूसरे टी-20 पर चक्रवाती तूफान का खतरा
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज़ पर पर्यावरण की समस्याओं का असर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
रविवार को दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 पर वायु प्रदूषण का असर दिखाई देने के बाद अब राजकोट में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है।
इस चक्रवात के बाद राज्य में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
आइए जानें पूरी खबर।
भूस्खलन
भूस्खलन पैदा कर सकता है चक्रवाती तूफान महा
गंभीर चक्रवाती तूफान महा 6 नवंबर की रात को गुजरात के तटीय इलाकों में भूस्खलन पैदा कर सकता है।
इसके अगले दिन भारी से भारी बारिश की भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला गुरुवार 7 नवंबर को खेला जाना है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह चक्रवाती तूफान बुधवार और गुरुवार के बीच में आ सकता है। जिससे मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है।
बयान
द्वारका और दीव के बीच में भूस्लखन कर सकता है तूफान
मौसम विज्ञान केंद्र के रीजनल डायरेक्टर जयंता सरकार ने PTI से कहा, "गंभीर चक्रवाती तूफान महा का केंद्र दीव से 580 किलोमीटर और वेरावल से 550 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। यह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान होने की संभावना है और यह बुधवार की रात या गुरुवार की सुबह को द्वारका और दीव के बीच भूस्खलन कर सकता है। हवा की रफ्तार 120 प्रति घंटे की हो सकती है।"
बयान
ग्राउंड को किया गया कवर
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) का कहना है कि उन्होंने जरूरी इंतजाम कर लिए हैं ताकि इस तूफान से मैदान पर प्रभाव ना पड़े और मैच तय समय के अनुसार कराया जा सके।
SCA के हेड जयदेव शाह ने कहा, "हमने ग्राउंड को कवर कर रखा है जिससे कि यदि बारिश का खलल पड़े तो भी मैच तय समय पर शुरु कराया जा सके।"
देखने वाली बात होगी कि मैच हो पायेगा या नहीं।
पहला टी-20
गंभीर वायु प्रदूषण के बावजूद हुआ था दिल्ली में मैच
इससे पहले दिल्ली टी-20 पर भी तमाम मुश्किलें थीं क्योंकि राजधानी में धुंध और वायु प्रदूषण जोरों पर था।
रविवार की सुबह धुंध और भी बढ़ गई जिसके बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण की मात्रा बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई थी।
मैच के होने पर शंका के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन मैच हुआ था। बांग्लादेश ने भारत को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की।