लो-स्कोरिंग मुकाबले में मलिंगा की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (85*) की बदौलत 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए ज़ो रूट (57) और बेन स्टोक्स (89*) ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
जोफ्रा आर्चर ने एंड्रयू फ्लिटांफ को छोड़ा पीछे
जोफ्रा आर्चर ने श्रीलंका के खिलाफ 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके साथ ही इस विश्व कप में आर्चर के छह मैचों में 15 विकेट हो चुके हैं। आर्चर ने एक विश्व कप में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले एंड्रयू फ्लिंटाफ (14) को पीछे छोड़ दिया है। इयान बॉथम (16) के नाम एक विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
मैथ्यूज ने लगाया इस विश्व कप का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक
श्रीलंका ने मात्र तीन रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और मैथ्यूज जब बल्लेबाजी करने आए तब श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन था। मैथ्यूज ने संभलते हुए बल्लेबाजी की और 84 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस विश्व कप का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है। अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शहीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। दिमुथ करुणारत्ने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।
विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मलिंगा
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही मलिंगा (51) ने विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं और चमिंडा वास (49) को पीछे छोड़ दिया है। मलिंगा ने 25 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल की है और ग्लेन मैक्ग्राथ (30) को पीछे छोड़कर विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
2015 के बाद अपने घर में इंग्लैंड ने बनाया दूसरा सबसे कम पावरप्ले स्कोर
इंग्लैंड ने पारवप्ले में 38/2 रन बनाए जो 2015 के बाद उनका अपने घर में दूसरा सबसे कम स्कोर है। 2015 के बाद इंग्लैंड का अपने घर में सबसे कम पावरप्ले स्कोर 34/4 है जो उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
ज़ो रूट ने की एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक के इंग्लिश रिकॉर्ड की बराबरी
ज़ो रूट ने 57 रनों की पारी खेली और यह उनकी इस विश्व कप की पांचवी 50 से ज़्यादा रनों की पारी थी। एक विश्व कप में पांच बार 50 से ज़्यादा का स्कोर करने वाले रूट तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। केविन पीटरसन ने 2007 तो वहीं जोनाथन ट्रॉट ने 2011 में पांच बार 50 से ज़्यादा रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड को अभी और मैच खेलने हैं तो रूट के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
इस तरह मिली श्रीलंका को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (85*) की बदौलत 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 26 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिया था। ज़ो रूट (57) और बेन स्टोक्स (89*) ने काफी कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड को जिता नहीं सके। लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए।