काम नहीं आई गेल के छक्कों की बारिश, पहले वनडे में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट पर 360 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 48.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 123 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आइये जानते हैं कि मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।
इंग्लैंड ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
वेस्टइंडीज़ से मिले 361 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वनडे क्रिकेट में ये तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है। वहीं वनडे में इंग्लैंड द्वारा ये सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है।
खराब गई यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का शतकीय पारी
क्रिस गेल ने 12 छक्कों की मदद से 135 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही गेल के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के (488) लगाने का रिकॉर्ड हो गया है। गेल ने पाक के अफरीदी (476) को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की। अंतर्राष्ट्रीय वनडे में तीन बार एक पारी में 10 से ज़्यादा छक्के लगाने वाले गेल विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। गेल से पहले रोहित, डिविलियर्स और गुप्टिल ने 2-2 बार ऐसा किया है।
गेल ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 15, वनडे में 57 और टी-20 में 28 छक्के लगाएं हैं।
मैच में बने अन्य खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने जेसन रॉय (123) और जो रूट (102) के शतकों की मदद से 8 गेंद शेष रहते 361 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की सरज़मीन पर हासिल किया जाने वाला ये सबसे बड़ा लक्ष्य है। रॉय ने सिर्फ 65 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। ये कैरेबियाई सरज़मीन पर सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक है। जो रूट ने वनडे क्रिकेट में अपना 14वां शतक लगाया।
मैच के कुछ अद्भुत आंकड़े
पहले वनडे में वेस्टइंडीज़ ने 23 छक्के लगाए। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में किसी एक मैच में वेस्टइंडीज़ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है। वेस्टइंडीज़ के लिए इस मैच में गेंदबाज़ी की शुरूआत लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु ने की। वनडे में लेग स्पिनर द्वारा गेंदबाज़ी की शुरूआत करने वाले बिशु वेस्टइंडीज़ के पहले और विश्व के तीसरे स्पिनर बन गए हैं। बिशु से पहले शाहिद अफरीदी (2011) और वसीम रज़ा (1985) ऐसा कर चुके हैं।