श्रीलंका के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 200 सालों में दूसरी बार बना ये रिकॉर्ड
कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड क्रिकेट के 200 सालों के इतिहास में दूसरी बार देखने को मिला। दरअसल श्रीलंका के एंजलो परेरा ने टेस्ट में दोनों पारियों में दोहरा शतक लगाकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ये रिकॉर्ड कितना खास है, इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि क्रिकेट में 1938 के बाद से दूसरी बार ऐसा हुआ है।
परेरा ने दोनों पारियों में लगाए दोहरे शतक
एंजलो परेरा ने दोनों पारियों में लगाए दोहरे शतक
परेरा ने 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच खेले गए घरेलू मैच (सुपर 8 लीग प्रीमियर टूर्नामेंट) में ये कारनामा किया। इस टेस्ट में परेरा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से इतिहास रच दिया। परेरा ने पहली पारी में 201 रन बनाएं। इसके बाद दूसरी पारी में भी परेरा ने 231 रन बना कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस पारी के बाद परेरा को श्रीलंका की टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है।
1938 में पहली बार हुआ था ये कारनामा
लगभग 80 साल पहले 1938 में क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ने ये कारनामा किया था। इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी मैच में ऑर्थर फैग ने केंट की तरफ से खेलते हुए टेस्ट की दोनों पारियों में दोहरे शतक बनाएं थे। ऑर्थर ने एसेक्स के खिलाफ क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ये कारनामा किया था। उन्होंने पहली पारी में 244 और दूसरी पारी में नाबाद 202 रनों की पारी खेल कर इतिहास रचा था।
श्रीलंका के लिए खेल चुके हैं परेरा
परेरा श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। परेरा ने वनडे में श्रीलंका के लिए 2013 में डेब्यू किया था। साथ ही उन्होंने दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में परेरा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके कारण वह टीम के नियमित सदस्य नहीं बन सके। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में परेरा का प्रदर्शऩ शानदार रहा है। 97 मैचों में परेरा ने 47.54 की औसत से 6,941 रन बनाएं हैं। जिसमें 18 शतक शामिल हैं।