
जानें IPL के इतिहास में किन गेंदबाज़ों ने हासिल की पर्पल कैप
क्या है खबर?
क्रिकेट के फैंस को दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL का बेसब्री से इंतेज़ार है। IPL का 12वां सीज़न 29 मार्च, 2019 से शुरू होगा।
IPL के अगले सीज़न के आगाज़ से पहले हम आपको इस लीग के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे।
IPL के पूरे टूर्नामेंट में जो गेंदबाज़ सबसे ज़्यादा विकेट लेते हैं, वो पर्पल कैप के हकदार होते हैं।
आइये जानते हैं, IPL के इतिहास में कौन से गेंदबाज़ पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं।
IPL 1 & 2
पहले दो सीज़न में सोहेल तनवीर और आरपी सिंह ने मारी थी बाज़ी
IPL का आगाज़ 2008 में हुआ था। IPL के पहले सीज़न में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी खेलने की इजाज़त थी। उसके बाद 2009 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में शामिल नहीं किया जाता है।
पहले सीज़न में पाक के तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी।
वहीं दूसरे सीज़न में आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
IPL 3, 4 & 5
प्रज्ञान ओझा, लसिथ मलिंगा और मोर्ने मोर्कल भी बिखेर चुके हैं जलवा
IPL के तीसरे सीज़न में ओझा ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को कायल कर दिया था। ओझा ने 16 मैचों में 21 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। ओझा पर्पल कैप हासिल करने वाले इकलौते स्पिन गेंदबाज़ हैं।
इसके बाद चौथे सीज़न में श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मंलिगा ने 28 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की।
IPL के 5वें सीज़न में अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल ने कमाल का प्रदर्शन किया। मोर्कल ने 16 मैचों में 25 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
IPL 6, 7 & 8
ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा ने भी मारी है बाज़ी
IPL के छठे सीज़न में वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 32 विकेट लेकर अपनी गेंदबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया था। ब्रावो एक सीज़न में 30 से ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ हैं।
7वें सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की।
IPL का 8वां सीज़न भी ड्वेन ब्रावो के ही नाम रहा। ब्रावो ने 8वें सीज़न में 24 विकेट हासिल किए थे।
IPL 9 & 10
9वां और 10वां सीज़न रहा भुवनेश्वर के नाम
स्विंग के किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने IPL के 9वें और 10वें सीज़न में कमाल की गेंदबाज़ी की। IPL के 9वें सीज़न में भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की।
वहीं 10वें सीज़न में भी भुवनेश्वर ने अपना यही प्रदर्शन जारी रखा और सिर्फ 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की।
भुवनेश्वर कुमार गेंद को विकेट के दोनों तरफ घुमाने में माहिर हैं।
जानकारी
11वें सीज़न में एंड्रयू टाई को मिली पर्पल कैप
IPL के पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू टाई ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। टाई को टी-20 क्रिकेट का स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ कहा जाता है।