विश्व कप 2019: इंग्लैंड की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम घोषित, सैम-आर्चर को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 30 मई से शुरू होने वाले 2019 विश्व कप के लिए प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भी टीम की घोषणा की है।
इंग्लैंड की विश्व कप टीम में ऑलराउंडर सैम कर्रन और जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है।
इंग्लैंड ने पांच तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर, दो ऑलराउंडर और सात बल्लेबाज़ों को विश्व कप टीम में शामिल किया है।
विश्व कप टीम
जोफ्रा आर्चर और सैम कर्रन को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह
विश्व कप के लिए प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है।
आर्चर ने बिग-बैश (ऑस्ट्रेलिया) और IPL में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है।
हालांकि, आर्चर पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में चुने गए है।
वहीं IPL और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर सैम कर्रन को विश्व कप टीम के साथ-साथ पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी टीम में जगह नहीं मिली है।
ट्विटर पोस्ट
2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम
BREAKING: @englandcricket announce their #CWC19 squad! pic.twitter.com/kInGrqpgUx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 17, 2019
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
5 मई से शुरू होगी पाक के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़
इंग्लैंड को 5 मई से पाकिस्तान के खिलाफ एक टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है।
इंग्लैंड और पाक के बीच सबसे पहले 5 मई को कार्डिफ में एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा।
वनडे सीरीज़ की शुरूआत 8 मई से होगी। वहीं वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच 19 मई को लीड्स में खेला जाएगा।
पाक के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 2019 विश्व कप के लिए फाइनल 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगा।
जानकारी
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम- इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कर्रन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, अदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
आयरलैंड बनाम इंग्लैंड
3 मई को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे खेलेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड 3 मई को आयरलैंड से उसके घर में एकमात्र वनडे मैच खेलेगा।
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे के लिए बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
एकमात्र वनडे के लिए इंग्लैंड टीम- इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टॉम कर्रन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, अदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, जेम्स विंस, डेविड विली और मार्क वुड।
जानकारी
26 अप्रैल से पहले IPL को छोड़ वापस लौटेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी
बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 26 अप्रैल से पहले वापस इंग्लैंड लौटना होगा।