Page Loader
IPL 2025: RCB बनाम SRH मैच में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे' 
ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन रहा (तस्वीर: एक्स/ @itsmenitesh004)

IPL 2025: RCB बनाम SRH मैच में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे' 

May 24, 2025
07:05 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हरा दिया। यह SRH की 5वीं जीत रही। SRH की इस जीत में ईशान किशन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इकाना स्टेडियम में शानदार 94* रनों की पारी खेली। वह सिर्फ 6 रन से इस संस्करण का अपना दूसरा शतक नहीं लगा पाए। ईशान हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' रहे।

पारी

ईशान ने खेली धमाकेदार पारी 

ईशान नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को 54 रन की शानदार शुरुआत दी थी। वह शुरुआत में संभलकर खेले और क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए। इस खिलाड़ी ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और 94 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 195.83 की रही।

करियर

ऐसा रहा है ईशान का IPL करियर

किशन ने अपना पहला IPL मैच साल 2016 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसकी 111 पारियों में 29.11 की औसत और 137.58 की स्ट्राइक रेट से 2,969 रन बनाए हैं। वह 1 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। IPL 2025 में उन्होंने 13 मैच में 36.11 की औसत और 153.30 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक के अलावा शतक भी जड़ा है।

जीत

ऐसे मिली SRH को जीत 

SRH मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई हेड और अभिषेक ने टीम को 54 रन की ताबड़तोड़ शुरुआत दी। इसके बाद टीम के विकेट गिरते रहे, लेकिन ईशान (94*) ने एक छोड़ संभाले रखा। उनकी धमाकेदार पारी के कारण SRH 231/6 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। RCB को विराट कोहली (43) और फिल सॉल्ट (62) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और वह लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाए।

ट्विटर पोस्ट

ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया