LOADING...
IPL 2025: CSK और SRH के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट 
CSK ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच (तस्वीर: एक्स/@ChennaiIPL)

IPL 2025: CSK और SRH के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट 

Apr 24, 2025
04:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 25 अप्रैल को होगा। अब तक सिर्फ 2 मैच जीत दर्ज करने वाली SRH अंक तालिका में फिलहाल 9वें पायदान पर है, जबकि CSK की टीम अंतिम 10वें स्थान पर है। अब ये दोनों निचले पायदान की टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच 

कैसा है चेन्नई की पिच का मिजाज?

चेन्नई की पिच लाल मिट्‌टी से बनी है जो आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है जो मैच आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है। बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए नजरें जमाने होती है। हाउस्टेट के मुताबिक, इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।

जानकारी

चेन्नई में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक 24 मार्च को चेन्नई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से कम परेशानी होगी। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

आंकड़े 

एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े 

यह मैदान IPL के 89 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 51 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड CSK (246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2010) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) (70 बनाम CSK, 2019) के नाम है। यहां बल्लेबाजी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर मुरली विजय (127) के नाम पर है।

प्रदर्शन

दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

SRH और CSK के बीच IPL में अब तक 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मुकाबलों में CSK को जीत मिली है, जबकि केवल मैच SRH ने 6 अपने नाम किए हैं। इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होने जा रही है। IPL 2024 में SRH और CSK के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे।

आंकड़े 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन  

एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक CSK ने 75 मैच खेले हैं, जिसमें से 51 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 23 में हार का सामना किया है। इस बीच 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है। यहां CSK का सर्वोच्च टीम स्कोर 246 रन रहा है। SRH का इस मैदान पर बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। चेन्नई में SRH ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 9 में हार झेली है।