
IPL 2025: SRH ने LSG को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया।
इकाना स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को SRH ने अभिषेक शर्मा (59) की पारी की मदद से हासिल किया।
इस हार के साथ ही LSG की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
कैच
ईशान मलिंगा ने पंत का पकड़ा अविश्वसनीय कैच
SRH के तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने उम्दा गेंदबाजी की।
उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने पारी के 12वें ओवर में ऋषभ पंत को आउट किया।
उन्होंने अपनी ही गेंद पर पंत का अविश्वसनीय कैच पकड़ा।
बेहद खराब फॉर्म में चल रहे पंत सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए कैच
Magnificent Malinga! 🪽😮
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
Athleticism on display from Eshan Malinga as he grabs a stunner to send back Rishabh Pant! 👌#LSG 133/2 after 13 overs.
Updates ▶ https://t.co/GNnZh90u7T#TATAIPL | #LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/5rSouA8Kw0
साझेदारी
मार्करम और मार्श ने की शतकीय साझेदारी
पारी की शुरुआत करने आए एडेन मार्करम ने अपने IPL करियर का 10वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया।
वह 38 गेंदों में 4 चौके और इतने की छक्कों से 61 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं मिचेल मार्श ने 39 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। मार्श और मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
STAND and DELIVER! 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
A glimpse of the clean hitting on display from the 1⃣1⃣5⃣-run opening stand that powered #LSG 🙌
Updates ▶ https://t.co/GNnZh911Xr#TATAIPL | #LSGvSRH | @LucknowIPL pic.twitter.com/iB6LWUgoLu
अभिषेक
अभिषेक ने रवि बिश्नोई के ओवर में जड़े लगातार 4 छक्के
लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस बीच रवि बिश्नोई के एक ओवर में लगातार 4 छक्के भी लगाए। वह 20 गेंदों पर 59 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
विपक्षी स्पिनर दिग्वेश राठी ने उनका विकेट हासिल किया।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
When Abhishek Sharma decided to make the ball fly 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
🎥 A glimpse of his onslaught during a blistering 59(20) 🔥
Updates ▶ https://t.co/GNnZh911Xr#TATAIPL | #LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/92w8j21Niw
जानकारी
राठी से भिड़े अभिषेक
अभिषेक का विकेट लेने के बाद राठी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सेलीब्रेशन किया, जो SRH के बल्लेबाज को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। ऐसे में गुस्से में नजर आ रहे अभिषेक और राठी के बीच गहमागहमी देखने को मिली।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Digvesh Rathi vs Abhishek Sharma pic.twitter.com/4qiDtk8u8H
— ' (@viratkohli_un) May 19, 2025