
IPL 2025: MI बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 20 अप्रैल को होगा।
MI को इस संस्करण में 3 मैच में जीत मिली है, वहीं CSK ने 2 मुकाबले जीते हैं। ये इस संस्करण दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है।
यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा रहता है वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के मुफिद रहती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है।
यहां स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है।
यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
जानकारी
कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, मुंबई में 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शाम 7:00 बजे टॉस होना है। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है।
आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 119 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 55 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 64 मैच जीते हैं।
इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर RCB (235/1 बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI, 2008) के नाम दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स (133* बनाम MI, 2015) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18 बनाम CSK, 2011) ने किया था।
टीम
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
MI ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 88 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 54 मैच में जीत और 33 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन है।
CSK ने यहां अब तक 25 मुकाबले खेले हैं। उसे 13 मैच में जीत मिली है। 12 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
CSK का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 220 रन है।