
IPL इतिहास में 100 या उससे अधिक रनों से सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीमों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराते हुए इस संस्करण में अपनी लगातार छठी और कुल 7वीं जीत दर्ज की।
मैच में MI ने 217/2 का स्कोर बनाया। जवाब में RR की टीम 117 रन पर सिमट गई। यह MI की IPL में 100+ रन की तीसरी जीत रही है।
आइए IPL इतिहास में सर्वाधिक बार 100+ रन से जीतने वाली टीमों पर नजर डालते हैं।
#1
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 4 जीत
पहले पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम है। उसने IPL में सर्वाधिक 4 मैचों में 100+ रन से जीत दर्ज की है।
उसने IPL 2016 के 44वें मैच में गुजरात लायंस को 144 रनों से अंतर से हराया था।
इसी तरह IPL 2015 के 40वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 138 रन, IPL 2013 के 31वें मैच में पुणे वॉरियर्स को 130 रन और IPL 2023 के 60वें मैच में RR को 112 रनों से हराया था।
#2
मुंबई इंडियंस - 3 जीत
इस सूची में MI की टीम दूसरे नंबर पर है। उसने IPL इतिहास में 3 मैचों में 100+ रन से जीत दर्ज की है।
टीम ने IPL 2017 के 45वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 146 रनों से हराकर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
इसके बाद उसने IPL 2018 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 102 रन और IPL 2025 में RR को 100 रन से हराया है।
#3
कोलकाता नाइट राइडर्स - 2 जीत
इस सूची में KKR तीसरे नंबर पर है। उसने 2 मैचों में 100+ रन से जीत दर्ज करने का कारनामा किया है।
टीम ने साल 2008 में इस लीग के पहले ही मैच में RCB को 140 रनों से हराकर अपनी रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
इसके बाद उसने IPL 2024 के 16वें मैच में DC) को 106 रन से धूल चटकार लीग में 100 रन से अधिक की अपनी दूरी जीत दर्ज की थी।
#4
SRH, PBKS और RR - 1-1 जीत
इस सूची में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), PBKS और RR संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर है।
SRH ने IPL 2019 के 11वें मैच में RCB को 118 रन से हराकर यह उपल्ब्धि हासिल की थी।
इसी तरह PBKS ने IPL 2015 के 40वें मैच में RCB को 138 रनों से हराकर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
RR ने IPL 2008 के पहले सेमीफाइनल में DC को 105 रनों हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी।