
टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराते हुए लगातार छठी और कुल 7वीं जीत दर्ज की।
इस मैच में MI के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (53) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह MI के लिए उनका रिकॉर्ड 41वां 50+ स्कोर रहा।
ऐसे में आइए टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
#1
विराट कोहली ने RCB के लिए 71 बार बनाए हैं 50+ स्कोर
इस सूची में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली हैं।
उन्होंने अपने टी-20 करियर में RCB के लिए 71 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने 277 मैचों की 268 पारियों में 39.00 की औसत और 135.21 की स्ट्राइक रेट से 8,871 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन का रहा है।
उन्होंने अपने पूरे टी-20 करियर में 112 बार (9 शतक, 103 अर्धशतक) 50+ स्कोर बनाए हैं।
#2
जेम्स विंस ने हैम्पशायर के लिए 46 बार बनाए हैं 50+ स्कोर
दूसरे नंबर पर इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स विंस हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में हैम्पशायर के लिए 76 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने इस टीम के लिए 196 मैचों की 189 पारियों में करीब 36.00 की औसत और 138.44 की स्ट्राइक रेट से 5,859 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 129 रन का रहा है।
उन्होंने अपने पूरे टी-20 करियर में 82 बार (7 शतक, 75 अर्धशतक) 50+ स्कोर बनाए हैं।
#3
डेविड वार्नर ने SRH के लिए 42 बार बनाए हैं 50+ स्कोर
इस सूची में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। उन्होंने टी-20 करियर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 42 बार 50+ स्कोर बनाए हैं।
इसमें 2 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 95 मैचों में 49.56 की औसत और 142.59 की स्ट्राइक रेट से 4,014 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन का रहा है।
उन्होंने अपने पूरे टी-20 करियर में 117 बार (8 शतक, 109 अर्धशतक) 50+ स्कोर बनाए हैं।
#4
रोहित शर्मा ने MI के लिए 41 बार बनाए हैं 50+ स्कोर
इस सूची में MI के बल्लेबाज रोहित चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने टी-20 करियर में MI के लिए 41 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने इस टीम के लिए 232 मैचों की 228 पारियों में 39.74 की औसत और 132.25 की स्ट्राइक रेट से 6,024 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109* रन है।
उन्होंने अपने पूरे टी-20 करियर में 89 बार (8 शतक, 81 अर्धशतक) 50+ स्कोर बनाए हैं।