LOADING...
CSK बनाम SRH: कामिंदु मेंडिस ने लपका हैरतअंगेज कैच, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स 
SRH को मैच में शानदार जीत मिली (तस्वीर: एक्स/@IPL)

CSK बनाम SRH: कामिंदु मेंडिस ने लपका हैरतअंगेज कैच, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स 

Apr 25, 2025
11:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हुए मैच में CSK ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर के बाद 154 रन का स्कोर ही बना पाई थी। जवाब में SRH की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच के दौरान के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

कैच

कामिंदु मेंडिस ने सुपरमैन की तरह उड़कर लपका कैच 

CSK की पारी के 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेला। हालांकि, सीमा रेखा पर मौजूद कामिंदु मेंडिस ने सुपरमैन की तरह शानदार छलांग लगाते हुए दमदार कैच लपका। पहले तो ऐसा लगा कि गेंद उनके हाथ से निकल गई है। हालांकि, उन्होंने कैच लपक लिया था। उनके कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। कॉमेंटेटर ने इसे 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' भी बताया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कैच का वीडियो 

विकेट

शमी ने मैच की पहली गेंद पर लिया विकेट 

मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने CSK को पहला झटका दे दिया। युवा सलामी बल्लेबाज शेख रशीद के बल्ले ने बाहरी किनारा लिया और वह गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में स्लिप में खड़े अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे। गेंद शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ थी जो पड़कर बाहर निकली थी। रशीद शरीर से दूर खेलने गए और आउट हो गए। शमी ने 3 ओवर में 28 रन दिया और 1 विकेट लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विकेट का वीडियो 

जानकारी

ब्रेविस ने नो-लुक शॉट मारा 

CSK के लिए अपना पहला मैच खेल रहे ब्रेविस ने 25 गेंदों का सामना किया और 42 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 168 की रही। इस पारी के दौरान उन्होंने एक नौ लुक सिक्स भी लगाया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ब्रेविस के छक्कों का वीडियो