Page Loader
IPL 2025: SRH ने RCB को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दी मात (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: SRH ने RCB को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

May 23, 2025
11:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में SRH ने पहले खेलते हुए ईशान किशन के अर्धशतक (94*) की मदद से 231/6 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB की टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

ईशान ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH को 54 रन के कुल स्कोर पर अभिषेक शर्मा (34) के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद किशन बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने हेनरिक क्लासेन (24) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 48 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने अनिकेत वर्मा (26) के साथ 43 रन की साझेदारी की और अर्धशतक पूरा किया। वह 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों से 94 रन बनाकर नाबाद रहे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अनिकेत और ईशान के छक्के

प्रहार

अभिषेक ने छक्का जड़कर तोड़ा कार का शीशा 

मैच में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 17 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मिडविकेट की ओर गगनचुंबी छक्का जड़ा। यह गेंद अभिषेक के बल्ले से लगने के बाद सीमा रेखा के बाद खड़ी कार के शीशे पर जा लगी। इससे शीशा चटक गया। अभिषेक का यह शॉट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अभिषेक का शॉट

कैच

सॉल्ट ने छोड़ने के बाद पकड़ा कैच

SRH की पारी के 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने अभिनव मनोहर (12) शॉर्ट गेंद फेकी। इसे मनोहर ने मिड विकेट क्षेत्र में छक्के के लिए मारा। इसके बाद गेंद ने ऊंचाई तो पकड़ ली, लेकिन वह दूर तक नहीं जा सकी। इस दौरान वहां खड़े फिलिप सॉल्ट के हाथों से गेंद छिटक कर पैरों पर गिरी। हालांकि, साल्ट ने दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया। यह कैच भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सॉल्ट का कैच

अर्धशतक

सॉल्ट ने की आक्रामक बल्लेबाजी

232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को साॅल्ट और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 42 गेंदों में ही पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी निभा दी। इससे RCB को मजबूती मिल गई। इसके बाद कोहली आउट हो गए और सॉल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। सॉल्ट अपनी पारी में 32 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सॉल्ट के छक्के