
IPL 2025: PBKS बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 20 अप्रैल को होगा।
ये इस संस्करण में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मैच में PBKS को 5 विकेट से जीत मिली थी।
PBKS ने IPL 2025 में 5 मुकाबले जीते हुए हैं। वहीं, RCB को इस संस्करण में 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में PBKS का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 34 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 16 मुकाबले RCB ने अपने नाम किए हैं, वहीं PBKS ने 18 मैच जीते हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को RCB ने जीता था।
पहले मैच को RCB ने 60 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 4 विकेट से जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
इस टीम के साथ नजर आ सकती है RCB
RCB को पिछले मैच में PBKS के खिलाफ हार मिली थी। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में वह जोरदार वापसी करना चाहेंगे।
टिम डेविड, रजत पाटीदार और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। RCB की गेंदबाजी इस संस्करण काफी अच्छी रही है।
संभावित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है PBKS की टीम
PBKS को अपने पिछले दोनों मैच में जीत मिली है। ऐसे में वह उस प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि, टीम के बल्लेबाज पिछले दोनों मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर अब PBKS की टीम अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित टीम: प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
जानकारी
इनमें से हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
RCB: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह। PBKS: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्यक और हरप्रीत बरार।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
कप्तान अय्यर ने इस संस्करण में अब तक 7 पारियों में 51.40 की औसत और 194.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 257 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने 7 पारियों में 49.80 की औसत और 141.47 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में अर्शदीप ने 7 मैचों में 22.40 की औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं।
भुवनेश्वर के 6 मुकाबलों में 8 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट और जोश इंग्लिस।
बल्लेबाज: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान) और प्रियांश आर्य (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और मार्को यानसन।
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह।
PBKS और RCB के बीच होने वाला यह मैच 20 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।