
IPL 2025: PBKS ने RCB को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की।
बारिश से बाधित मैच में RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड (50*) की पारी से निर्धारित 14 ओवर में 95/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में PBKS ने नेहन वढेरा (33*) की पारी से 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह ने RCB के दोनों ओपनर पवेलियन लौटाए
PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने कोटे के 3 ओवर में 23 रन खर्च किए।
उन्होंने टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी RCB के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप सॉल्ट (4) और तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली (1) को पवेलियन लौटाया।
इससे RCB की टीम बैकफुट पर आ गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अर्शदीप की गेंदबाजी
2️⃣ sharp catches 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
2️⃣ early strikes ✌
Arshdeep Singh and #PBKS with a solid start ⚡
Updates ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #TATAIPL | #RCBvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/jCt2NiuYEH
बल्लेबाजी
टिम डेविड ने लगातार 3 छक्के जड़कर पूरा किया अर्धशतक
मैच के RCB के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे टिम डेविड ने 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे RCB की टीम स्कोर को 95/9 तक पहुंचाने में सफल रही। यह डेविड का पहला IPL अर्धशतक रहा।
उन्होंने पारी का आखिरी ओवर लेकर आए हरप्रीत ब्रार के गेंदों पर लगातार 3 छक्के और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अर्धशतक पूरा किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टिम डेविड के छक्के
Maiden #TATAIPL fifty for Tim David 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
Relive his three consecutive sixes 🚀
Scorecard ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #RCBvPBKS pic.twitter.com/iGtby4FPTy
विकेट
हेजलवुड ने की शानदार गेंदबाजी
RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने कोर्ट के 3 ओवर में महज 14 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
उन्होंने पारी के 8वें ओवर में पहले कप्तान श्रेयस अय्यर (7) और फिर जोश इंग्लिश (14) को पवेलियन भेजकर RCB की मैच में वापसी कराई।
हेजलवुड ने अय्यर को बाउंसर गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें हेजलवुड की गेंदबाजी
#RCB are pumped and HOW 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
Sharp catch by Jitesh Sharma and #PBKS are 4️⃣ down 👌
High quality over from Josh Hazlewood 🫡
Updates ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #TATAIPL | #RCBvPBKS | @RCBTweets pic.twitter.com/O8F4deioAZ
बल्लेबाजी
वढ़ेरा ने खेली मैच जिताऊ पारी
PBKS की टीम एक समय 53 रन पर 4 विकेट गंवाकर परेशानी में नजर आ रही थी। उसके बाद बल्लेबाजी पर आए वढेरा (33*) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।
उन्होंने अपनी पारी में 19 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े। उन्होंने सुयश शर्मा की गेंदों पर 2 छक्के जड़कर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया।
उनकी बल्लेबाजी की अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वढ़ेरा की शानदार छक्के
𝘽𝙊𝙊𝙈 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
Nehal Wadhera is in a hurry to finish it for #PBKS 🏃
Updates ▶ https://t.co/7fIn60rqKZ #TATAIPL | #RCBvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/upMlSvOJi9