
IPL 2025: RCB ने 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में MI को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
वानखेड़े स्टेडियम में RCB ने पहले खेलते हुए 221/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में विशाल स्कोर का पीछा करते हुए MI की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 209/9 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
फिल सॉल्ट (4) का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली (67) और देवदत्त पडिक्कल (37) ने पारी को संभाला।
इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (64) और जितेश शर्मा (40*) ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में MI को रोहित शर्मा (17) और रयान रिकेलटन (17) जल्दी आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा (56) और हार्दिक पांड्या (42) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
RCB से क्रुणाल ने 4 विकेट लिए।
कोहली
कोहली ने MI के खिलाफ लगाया छठा अर्धशतक
RCB को 4 रन के कुल स्कोर पर सॉल्ट (4) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 91 रन की साझेदारी निभा दी।
इसके बाद उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर अर्धशतक भी पूरा किया। कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाए।
उपलब्धि
टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
कोहली टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले भारत के पहले और विश्व के सिर्फ 5वें बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, एलेक्स हेल्स और कीरोन पोलार्ड ही ये आंकड़ा छूने में सफल हुए हैं।
बता दें कि गेल ने 463 टी-20 मैचों में 14,562 रन, हेल्स ने 494 मैचों में 13,610 रन, मलिक ने 555 मैचों में 13,557 रन और पोलार्ड ने 695 मैचों में 13,537 रन बनाए हुए हैं।
पाटीदार
पाटीदार ने MI के खिलाफ लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
पाटीदार ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटों के पीछे एक अविश्वसनीय शॉट भी खेला।
यह पाटीदार के IPL करियर का 9वां और MI के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 25 गेंदों में पूरा किया। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया।
बोल्ट
बोल्ट ने पहली बार लुटाए 50+ रन
बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 57 रन देते हुए 2 विकेट लिए। अपने बेमिसाल करियर में बोल्ट ने पहली बार 50 से अधिक रन खर्च किए हैं। उन्होंने 108 पारियों में 26.97 की औसत के साथ 126 विकेट लिए हैं।
हार्दिक
हार्दिक ने पूरे किए अपने 200 टी-20 विकेट
हार्दिक ने मुकाबले में 41 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 200 विकेट पूरे किए।
RCB के मध्यक्रम के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन उनका 200वां शिकार बने।
हार्दिक ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 291 मैचों की 232 पारियों में 200 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया था।
वह टी-20 क्रिकेट में 200 विकेटों के साथ-साथ 5,000+ रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
तिलक
तिलक वर्मा ने लगाया अर्धशतक
जब MI को 79 रन के कुल स्कोर पर विल जैक्स (22) के रूप में तीसरा झटका लगा, तब तिलक क्रीज पर आए।
उन्होंने सूर्यकुमार (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 20 और कप्तान हार्दिक (42) के साथ 5वें विकेट के लिए 89 रन की अहम साझेदारी निभाई।
इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। तिलक 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।
जानकारी
क्रुणाल ने चटकाए 4 विकेट
क्रुणाल ने अपने 4 ओवर में 45 रन देते हुए 4 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है। उन्होंने IPL में अब तक 83 विकेट लिए हैं।