LOADING...
'सैयारा' ने 8वें दिन तोड़ा 'पठान' समेत इन फिल्मों का रिकॉर्ड, छाप डाले इतने करोड़
'सैयारा' ने 8वें दिन किया ये कमाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ahaanpandayy)

'सैयारा' ने 8वें दिन तोड़ा 'पठान' समेत इन फिल्मों का रिकॉर्ड, छाप डाले इतने करोड़

Jul 26, 2025
10:10 am

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई है। इस फिल्म की कमाई ने अच्छी-अच्छी फिल्मों की हालत खस्ता कर दी है। नेशनल क्रश बन चुके अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी पहली ही फिल्म बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को धोकर रख देगी। फिल्म रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और टिकट खिड़की पर इसका भौकाल जारी है।

कारोबार

8वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

सैयारा ने 21.5 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। देखते ही देखते इसने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया, वहीं बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'सैयारा' ने रिलीज के 8वें दिन 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ 'सैयारा' की 8 दिनों की कुल कमाई अब 191.21 करोड़ रुपये हो गई है। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़िया इजाफा की उम्मीद है।

रिकॉर्डे

'हाउसफुल 5' ही नहीं, इन फिल्मों को भी दी मात

'सैयारा' 8वें दिन 'हाउसफुल 5' के लाइफटाइम कलेक्शन 183.3 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है और अब ये साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सैयारा ने 18 करोड़ कमाकर 8वें दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'पठान' 17.5 करोड़ रुपये, 'स्त्री 2' 16.8 करोड़ रुपये , पीके (14.48) करोड़ रुपये, KGF चैप्टर 2 (13.58) करोड़ रुपये और RRR (13.5 करोड़ रुपये) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटा दी है।

मुनाफा

ताबड़तोड़ मुनाफा कमा रही फिल्म

'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत तो बहुत पहले ही वसूल कर ली थी, वहीं अब ये ताबड़तोड़ मुनाफा कमा रही है। इसने 190 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े काे पार कर लिया है। शनिवार को इसका 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना तय है। एक हफ्ता पूरा करने के बाद भी यह फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है।

कहानी

दिल को चीर देने वाली कहानी

'सैयारा' के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान ने अभिनय जगत में कदम रखा है, वहीं बतौर लीड हीरोइन अनीत की भी यह पहली फिल्म है। इसकी कहानी कृष कपूर (अहान) और वाणी बत्रा (अनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है। कृष गायक बनना चाहते हैं तो वाणी राइटर। साथ काम करते हुए इन्हें प्यार हो जाता है, लेकिन जिंदगी इम्तिहान लेती है। ऐसा इम्तिहान, जिसने दर्शकों की आंखें नम कर दी। फिल्म के गानों ने भी धमाल मचाया हुआ है।