
IPL 2025: विराट कोहली ने MI के खिलाफ जड़ा अपना छठा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (67) खेली।
यह उनके IPL करियर का 57वां और MI के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 29 गेंदों में पूरा किया।
इस दौरान उन्होंने 17वां रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 13,000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही कोहली की पारी को साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को 4 रन के कुल स्कोर पर फिलिप सॉल्ट (4) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 91 रन की साझेदारी निभा दी।
इसके बाद उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर अर्धशतक भी पूरा किया।
कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े।
करियर
कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?
कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले सीजन के दौरान ही इस प्रतिष्ठित लीग में अपने 8,000 रन पूरे किए थे।
उन्होंने इस लीग में अब तक 256 मैच की 248 पारियों में 39 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 8,168 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 57 अर्धशतक के अलावा सबसे ज्यादा 8 शतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन का रहा है।