Page Loader
अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद दिखाया गया नोट कब लिखा था? खुद किया खुलासा
अभिषेक शर्मा ने मैच की सुबह ही लिखा था शतक के बाद हवा में लहराया गया नोट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद दिखाया गया नोट कब लिखा था? खुद किया खुलासा

Apr 13, 2025
12:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर इस संस्करण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। SRH ने अभिषेक शर्मा के शतक (141) की बदौलत 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक ने शतक के बाद हवा में एक नोट भी दिखाया, जिस पर 'दिस वन इज फोर ऑरेंज आर्मी' लिखा था। अब अभिषेक ने बताया कि उन्होंने यह नोट कब और क्यों लिखा था।

बयान

अभिषेक ने मैच की सुबह ही लिखा था नोट

अभिषेक ने कहा, "मैंने इसे (नोट) आज ही लिखा था क्योंकि मैं आमतौर पर सुबह उठकर कुछ लिखता हूं। आज मेरे मन में अचानक एक विचार आया कि अगर मैं आज कुछ करंगा, तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। इसलिए, सौभाग्य से, मैंने सोचा कि आज मेरा दिन है। मैंने इसे आज लिखा और मुझे लगता है कि यह एक अच्छा, भाग्यशाली दिन था। मैंने सोचा था कि अगर मेरा दिन रहा तो मैं इसे टीम को समर्पित करूंगा।"

उम्मीद

क्या अभिषेक को भी ऐसी पारी की उम्मीद?

अभिषेक ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप किसी भी बल्लेबाज से पूछेंगे, तो कोई भी बस इतना नहीं कह सकता है कि वह ऐसा नहीं कर सकता। यह तब होता है जब आपका दिन होता है। इसलिए, मैं बस यही चाहता था कि मेरा दिन आए और मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।" उन्होंने कहा, "पिछले 3-4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन न करने से मुझ पर काफी दबाव था और अब यह खत्म हो गया।"

रिकॉर्ड

अभिषेक ने शतकीय पारी में बनाए कई रिकॉर्ड

अभिषेक ने पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड (66) के साथ 171 रन की साझेदारी निभाई। उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक पूरा किया।वह 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्के लगाकर आउट हुए। इसके साथ ही वह IPL के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केएल राहुल (132*) का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसी तरह अभिषेक ने रन चेज करते हुए IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है।