
IPL में बिना 'प्लेयर ऑफ द मैच' एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।
इस मैच में सबकी निगाहें RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होगी।
कोहली IPL करियर में MI के खिलाफ कभी 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।
आइए IPL में बिना 'प्लेयर ऑफ द मैच' एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
#1
रविचंद्रन अश्विन - 36 मैच बनाम MI
इस सूची में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले पायदान पर हैं, जो MI के खिलाफ अब तक 36 मैच खेने के बाद भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।
उन्होंने अपने IPL करियर में इस टीम के खिलाफ 36 मैचों में 31.07 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/29 का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 16 पारियों में केवल 119 रन बनाए हैं।
#2
विराट कोहली - 33 मैच बनाम MI
इस सूची में कोहली दूसरे पायदान पर हैं। वह MI के खिलाफ 33 मैच खेलकर भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।
उन्होंने अपने IPL करियर में इस टीम के खिलाफ 32 पारियों में 30.54 की औसत और 126.85 की स्ट्राइक रेट से 855 रन बनाए हैं।
इसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 92 रन का रहा है, लेकिन इसके बाद भी वह कभी 'प्लेयर ऑफ द मैच' नहीं बन पाए।
#2
दिनेश कार्तिक - 33 मैच बनाम CSK
इस सूची में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।
वह अपने IPL करियर में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 33 मैच खेलने के बाद भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार नहीं जीत पाए थे।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 31 पारियों में 29.08 की औसत और 138.48 की स्ट्राइक रेट से 727 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन रहा था।
#3
कोहली - 31 मैच बनाम RR
इस सूची में तीसरा स्थान भी कोहली का ही है। वह पिछले 18 सालों में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 31 मैच खेलने के बाद भी यह पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।
उन्होंने RR के खिलाफ 30 पारियों में 30.56 की औसत और 120.13 की स्ट्राइक रेट से 764 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 113 रन का रहा था, लेकिन उस मैच में RCB को हार मिली थी।
#4
भवनेश्वर कुमार - 30 मैच बनाम KKR
इस सूची में चौथा स्थान RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 30 मैच खेलने के बाद भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' नहीं बन पाए हैं।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 30 पारियों में 27.25 की औसत और 8.00 की इकॉनमी से 32 विकेट झटके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 विकेट का रहा है, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें यह पुरस्कार दिलाने के लिए नाकाफी साबित रहा है।