LOADING...
कारगिल विजय दिवस: प्रधानमंत्री मोदी का शहीदों को नमन, राष्ट्रपति समेत तमाम शख्सियतों ने दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस पर तमाम लोगों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

कारगिल विजय दिवस: प्रधानमंत्री मोदी का शहीदों को नमन, राष्ट्रपति समेत तमाम शख्सियतों ने दी श्रद्धांजलि

लेखन आबिद खान
Jul 26, 2025
10:56 am

क्या है खबर?

आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर देशभर में स्मृति समारोह, श्रद्धांजलि सभाएं और सैन्य प्रदर्शन समेत कई आयोजन हो रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने 1999 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहीदों का जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने दी विजय दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने लिखा, 'यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!' गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं उन सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।'

ट्विटर पोस्ट

शहीद सैनिकों के परिवार युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देते हुए

रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री, राष्ट्रपति ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'मैं उन वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हमारे राष्ट्र के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।' राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, 'कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन हमारे सैनिकों की असाधारण वीरता, साहस और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।'

ट्विटर पोस्ट

CDS जनरल अनिल चौहान ने भी दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री

कांग्रेस ने भी शहीदों को किया याद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर लखनऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, 'राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ दुर्गम पर्वतों पर पराक्रम की अमर गाथा रचने वाले मां भारती के अमर वीरों को कोटिशः नमन!' कांग्रेस ने लिखा, 'कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों की अदम्य साहस और शौर्य की अमर गाथा है। देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों शूरवीरों को हमारा नमन है। जय हिंद!'

ट्विटर पोस्ट

विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने क्या कहा, सुनिए

युद्ध

3 महीने तक चला था कारगिल युद्ध

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। दरअसल, पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकवादियों के वेश में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर नियंत्रण रेखा (LOC) पर कब्जा कर लिया था। 10 मई को भारतीय सेना को घुसपैठ का पता लगा और 26 मई को भारत ने 'ऑपरेशन विजय' शुरू कर करीब 3 महीने बाद विजय प्राप्त की थी। इसी मौके पर भारत हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाता है।