
IPL 2025: LSG बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 14 अप्रैल को होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।
LSG को अब तक खेले 6 मुकाबलों में से 4 में जीत मिली है और 2 में उसने हार झेली है। CSK ने 6 मैच खेले हैं और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा है।
आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
CSK के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी
CSK और LSG के बीच IPL के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 1 में CSK को जीत मिली है, जबकि 3 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच LSG ने अपने नाम किए थे।
पहला मैच LSG ने 8 विकेट और दूसरा 6 विकेट से जीता था।
संभावित
ऐसी हो सकती है CSK की टीम
CSK को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी। मौजूदा सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने लगातार 5 हार झेली है।
ऐसे में टीम हर हाल में जीत की राह में लौटने का प्रयास करेगी।
संभावित टीम: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
टीम
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
LSG ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराया था। टीम के कप्तान ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
ऐसे में वह हर हाल में CSK के खिलाफ एक शानदार पारी खेलने का प्रयास करेंगे।
संभावित टीम: हिम्मत सिंह, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह राठी।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
CSK: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, जेमी ओवरटन, नाथन एलिस और राहुल त्रिपाठी। LSG: शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके और आयुष बडोनी।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
पूरन ने पिछले 10 मुकाबलों में 215.47 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं। मार्करम ने पिछले मैच में 58 रन की शानदार पारी खेली थी।
रचिन ने पिछले 9 मैच में 136 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। शार्दुल ने पिछले 6 मैच में 11 विकेट झटके हैं। बिश्नोई के नाम पिछले 10 मैच में 10 विकेट है।
नूर ने पिछले 7 मैच में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान) और डेवोन कॉनवे।
बल्लेबाज: शिवम दुबे और रचिन रविंद्र (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और एडेन मार्करम।
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, नूर अहमद और दिग्वेश सिंह राठी।
CSK और LSG के बीच होने वाला यह मैच 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।