Page Loader
IPL 2025: SRH ने PBKS को दी रिकॉर्ड मात, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
अभिषेक शर्मा ने PBKS के खिलाफ खेली मैच जिताऊ शतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: SRH ने PBKS को दी रिकॉर्ड मात, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 12, 2025
11:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर जीत के लिए मिले 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की टीम ने अभिषेक शर्मा (141) और ट्रेविस हेड (66) की पारियों के दम पर 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच के कुछ शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।

शुरुआत

प्रियांश और प्रभसिमरन ने PBKS को दिलाई मजबूत शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS को उसके सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (36) और विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (42) ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में ही 66 रन जोड़ दिए। इस दौरान दोनों ने पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी की गेंदों पर जमकर प्रहार किया और 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बटोर लिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें प्रियांश और प्रभसिमरन सिंह की बल्लेबाजी

धुनाई

स्टोइनिस ने शमी के गेंदों पर जड़े 4 लगातार छक्के

मैच में शमी ने काफी खराब गेंदबाजी की और उनकी जमकर धुनाई हुई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 18.80 की इकॉनमी से कुल 75 रन लुटाए और कोई विकेट भी हासिल नहीं कर सके। इसके साथ ही वह IPL इतिहास की एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनकी ओर से किए गए पारी के आखिरी ओवर की आखिरी 4 गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने लगातार 4 छक्के जड़कर उनका विश्लेषण खराब कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें शमी के गेंद पर लगे छक्के

बल्लेबाजी

अय्यर ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन बना दिए। उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 227.78 की रही। नेहाल वढेरा के साथ अय्यर ने सिर्फ 40 गेंदों में 73 रन जोड़ दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 18 गेंदों में 37 रन की साझेदारी निभाई। अय्यर को हर्षल पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अय्यर की पारी का शानदार छक्का

शतक

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी शतकीय पारी

246 रन का लक्ष्य लेकर उतरी SRH के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई। उन्होंने केवल 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही। वह 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक SRH की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। उन्होंने शानदार अंदाज में शतक का जश्न मनाया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अभिषेक के शतक का जश्न