
IPL 2025: SRH ने PBKS को दी रिकॉर्ड मात, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर जीत के लिए मिले 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की टीम ने अभिषेक शर्मा (141) और ट्रेविस हेड (66) की पारियों के दम पर 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए मैच के कुछ शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।
शुरुआत
प्रियांश और प्रभसिमरन ने PBKS को दिलाई मजबूत शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS को उसके सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (36) और विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (42) ने दमदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में ही 66 रन जोड़ दिए।
इस दौरान दोनों ने पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी की गेंदों पर जमकर प्रहार किया और 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बटोर लिए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें प्रियांश और प्रभसिमरन सिंह की बल्लेबाजी
𝘑𝘶𝘴𝘵 𝘴𝘪𝘵 𝘣𝘢𝘤𝘬 & 𝘸𝘢𝘵𝘤𝘩 𝘵𝘩𝘦 𝘣𝘢𝘭𝘭 𝘧𝘭𝘺 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
Total Carnage from #PBKS openers Prabhsimran Singh & Priyansh Arya! 💪
PBKS are 89/1 at the end of powerplay.
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq #TATAIPL | #SRHvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/P0aQBLqxeI
धुनाई
स्टोइनिस ने शमी के गेंदों पर जड़े 4 लगातार छक्के
मैच में शमी ने काफी खराब गेंदबाजी की और उनकी जमकर धुनाई हुई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 18.80 की इकॉनमी से कुल 75 रन लुटाए और कोई विकेट भी हासिल नहीं कर सके।
इसके साथ ही वह IPL इतिहास की एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
उनकी ओर से किए गए पारी के आखिरी ओवर की आखिरी 4 गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने लगातार 4 छक्के जड़कर उनका विश्लेषण खराब कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें शमी के गेंद पर लगे छक्के
FOUR CONSECUTIVE SIXES BY STOINIS AGAINST SHAMI 🥶 pic.twitter.com/lLLjxF47oy
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
बल्लेबाजी
अय्यर ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन बना दिए।
उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 227.78 की रही। नेहाल वढेरा के साथ अय्यर ने सिर्फ 40 गेंदों में 73 रन जोड़ दिए।
इसके अलावा उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 18 गेंदों में 37 रन की साझेदारी निभाई। अय्यर को हर्षल पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अय्यर की पारी का शानदार छक्का
No filters.
— 𝗭.𝗼.𝘅.𝘅.𝘆 (@thezoxxy) April 12, 2025
No fake headlines.
No scapegoat tactics.
No spotlight sob stories.
No vacation showreels.
No tailender rescue plans.
Just a straight bat and silent dominance.
That’s Shreyas Iyer – the real deal.#SRHvsPBKSpic.twitter.com/GCsE2Q0d7h https://t.co/Qevkf6DoiR
शतक
अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी शतकीय पारी
246 रन का लक्ष्य लेकर उतरी SRH के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई।
उन्होंने केवल 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही।
वह 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक SRH की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। उन्होंने शानदार अंदाज में शतक का जश्न मनाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अभिषेक के शतक का जश्न
𝘼 𝙣𝙤𝙩𝙚-𝙬𝙤𝙧𝙩𝙝𝙮 𝙏𝙊𝙉 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
A stunning maiden #TATAIPL century from Abhishek Sharma keeps #SRH on 🔝 in this chase 💪
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | #SRHvPBKS | @SunRisers pic.twitter.com/ANgdm1n86w