अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: बतौर सलामी बल्लेबाज इन भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए हैं 15,000 से अधिक रन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की।
कटक के बाराबती स्टेडियम में हुए मैच में भारत की जीत के नायक रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने शतक लगाया।
इस बीच रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज, रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।
इस बीच 15,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
वीरेंद्र सहवाग (16,119 रन)
वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत 17,253 रन बनाने के साथ किया था। इसमें से 16,119 रन उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए थे।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे सहवाग ने पारी की शुरुआत करते हुए 170 टेस्ट पारियों में 8,207 रन बनाए थे।
सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने वनडे में 7,518 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 394 रन अपने नाम किए थे।
#2
रोहित शर्मा (15,404 रन)
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित ने 368 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 45.43 की औसत के साथ 15,404 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 264 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 44 शतक और 79 अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित ने वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज 178 पारियों में 55.63 की औसत के साथ 8,957 रन बनाए हैं।
वह 50 ओवर प्रारूप में विश्व के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं।
#3
सचिन तेंदुलकर (15,335 रन)
सलामी बल्लेबाजों के रूप में सचिन तेंदुलकर ने 342 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 15,335 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 200* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 45 शतक और 75 अर्धशतक लगाए थे।
तेंदुलकर वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 340 पारियों में 48.30 की औसत के साथ 15,310 रन बनाए हैं।
उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट प्रारूप में 15 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 रन बनाए हैं।
#4
इन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बनाए हैं 10,000 से अधिक रन
पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 286 पारियों में 46.08 की औसत के साथ 12,258 रन बनाए थे।
इस बीच उन्होंने 34 शतक और 67 अर्धशतक लगाए थे।
पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज 288 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 39.66 की औसत के साथ 10,867 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 55 अर्धशतक अपने नाम किए थे।