इन भारतीय तेज गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 से अधिक विकेट लिए
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पांचवें टी-20 मैच को 150 रन से जीता।
इस मैच में जीत के लिए मिले 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम सिर्फ 97 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए।
आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450+ विकेट वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
मोहम्मद शमी (451 विकेट)
शमी ने 2013 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 190 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 25.99 की औसत और 4.13 की इकॉनमी रेट के साथ 451 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 11 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
उन्होंने 64 टेस्ट में 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं।
इसी तरह उन्होंने 101 वनडे में 195 विकेट और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27 विकेट लिए हैं।
#2
जवागल श्रीनाथ (551 विकेट)
जवागल श्रीनाथ 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज थे।
वह 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज थे।
उन्होंने अपने करियर का अंत 348 पारियों में 551 विकेट लेकर किया, जिसमें 13 पारियों में 5 विकेट हॉल शामिल थे।
उन्होंने वनडे में 28.08 की औसत से 315 विकेट और टेस्ट में 30.49 की औसत से 236 विकेट चटकाए थे।
#3
जहीर खान (610 विकेट)
भारत के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2011 में भारत की वनडे विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 2000 से 2014 तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 610 विकेट लिए थे।
अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 32.94 की औसत के साथ 311 विकेट लिए थे।
उन्होंने वनडे में 29.43 की औसत से 282 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 26.35 की औसत से 17 विकेट लिए थे।
#4
कपिल देव (687 विकेट)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्वर्णिम इतिहास में कपिल देव अब भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने अपने बेमिसाल अंतरराष्ट्रीय करियर में 356 मैच खेले, जिसमें 28.83 की औसत के साथ 687 विकेट लिए थे।
अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 131 मैचों में 29.64 की औसत से 434 विकेट लिए थे। उन्होंने 23 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 27.45 की औसत से 253 विकेट लिए थे।