चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर ने दिए संकेत, कहा- वनडे में भी आक्रामक खेलेगी टीम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज को 4-1 से जीता।
इस घरेलू सीरीज में मेजबान टीम ने आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेला, जिसका परिणाम टीम के पक्ष में भी गया।
इस सीरीज के बाद अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।
इस बीच भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर ने संकेत दिए कि भारतीय टीम यही आक्रामकता वनडे क्रिकेट में भी जारी रखेगी।
बयान
वनडे में भी भारतीय टीम आक्रामक खेलना जारी रखेगी- गंभीर
गंभीर ने संकेत दिए कि उनकी टीम हर प्रारूप में आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच के बाद गंभीर ने कहा, "हम जितना हो सके उतना आक्रामक खेलने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं। हम जोखिम भरा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"
बता दें कि भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।
बयान
गंभीर ने कोहली और रोहित की दमदार वापसी की जताई उम्मीद
गंभीर ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि ये दोनों भारतीय बल्लेबाज पिछली टेस्ट सीरीज में विफल रहे थे।
गंभीर ने कहा, "अब 2 बेहतरीन खिलाड़ी (कोहली और रोहित) टीम में वापसी करेंगे, जिनका वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उम्मीद है कि वे आकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जितना संभव हो उतना आक्रामक और सकारात्मक होने की कोशिश करेंगे।"
टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का देखने को मिला दबदबा
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में हुए पहले टी-20 मैच को 7 विकेट से जीता।
इसके बाद चेन्नई में हुए दूसरे टी-20 को जीतकर मेजबान टीम ने बढ़त को दोगुना किया।
सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 26 रन से जीत हासिल की।
इसके बाद पुणे में खेले गए चौथे टी-20 में भारतीय टीम ने 15 रन से जीत दर्ज की।
सीरीज का आखिरी मैच मेजबान टीम ने 150 रन से जीता।
वनडे क्रिकेट
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दबदबा बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।
भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 58 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है। इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 34 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।