टेस्ट क्रिकेट: सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैसे रहे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। रोहित का फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है। वह पिछले 2 टेस्ट में मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आए थे। केएल राहुल नंबर-3 पर खेल सकते हैं। ऐसे में आइए सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित के आंकड़े
रोहित ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 42 टेस्ट खेले हैं। इसकी 64 पारियों में 44.02 की औसत से 2,685 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 9 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है। मेलबर्न टेस्ट से पहले हुए अभ्यास सत्र में रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आए थे। इस सीरीज में रोहित ने 2 मैच की 3 पारियों में 6.33 की औसत से सिर्फ 19 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने खेले हैं 9 टेस्ट
टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रोहित ऑस्ट्रेलिया चौथी बार गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 26.68 की औसत से 427 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नाबाद 63 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह एक पारी में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं। रोहित ने 2021 के अपने आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरे में 2 टेस्ट में 129 रन बनाए थे।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला रोहित का बल्ला
रोहित उच्च स्तर के बल्लेबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 14 टेस्ट की 25 पारियों में 30.29 की औसत के साथ 727 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है। रोहित ने साल 2024 में 13 टेस्ट की 24 पारियों में 26.39 की औसत से 607 रन बनाए हैं।
कैसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर?
टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने अब तक 66 मैचों की 114 पारियों में 41.24 की औसत से 4,289 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (1,147) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।