Page Loader
कटक में गर्मी से राहत के लिए दर्शकों पर पानी की बौछार, पंत ने की तारीफ 
ऋषभ पंत मुकाबला नहीं खेल रहे थे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

कटक में गर्मी से राहत के लिए दर्शकों पर पानी की बौछार, पंत ने की तारीफ 

Feb 10, 2025
02:53 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 9 फरवरी (रविवार) को दूसरा वनडे मुकाबला कटक में खेला गया था। मैच के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। कई ग्राउंड स्टाफ दर्शकों पर पानी की बौछार करते हुए नजर आए। दूसरा वनडे देखने लगभग 40,000 दर्शक गए थे। गर्मी और उमस से राहत के लिए ये फैसला लिया गया। कटक में 6 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ। अब ऋषभ पंत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

पंत ने क्या कहा?

पंत ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वे दिन के समय फैंस के चारों ओर छिड़काव कर रहे थे। सभी फैंस गर्मी और धूप में बैठे थे और हमारा समर्थन कर रहे थे। यह बहुत अच्छा विचार और शानदार काम था।' बता दें कि पंत यह मुकाबला नहीं खेल रहे थे। कटक में तापमान दोपहर के समय करीब 34 डिग्री थी, जिसने दर्शकों को बेहाल कर दिया था।

ट्विटर पोस्ट

ऐसे हो रहा था छिड़काव