जहीर खान ने की वरुण चक्रवर्ती की सराहना, बताया उच्च स्तरीय गेंदबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह सीरीज में सर्वाधिक 14 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं।
अब पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की सराहना की है।
बता दें कि चक्रवर्ती ने टी-20 विश्व कप 2021 में निराशाजनक शुरुआत के बावजूद घरेलू और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की है।
सराहना
जहीर ने चक्रवर्ती को बताया उच्च स्तरीय गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद जहीर ने चक्रवर्ती को उच्च स्तरीय गेंदबाज करार दिया है।
उन्होंने मैच के दौरान चक्रवर्ती के बेहतरीन दिखने के साथ विपक्षी बल्लेबाजों के लिए हमेशा खतरा बने रहने पर जोर देते हुए उनकी गेंदबाजी की सटीकता और विविधता की भी खासी प्रशंसा की है।
उन्होंने क्रिकबज पर कहा, "वरुण चक्रवर्ती के लिए इस समय सब कुछ ठीक चल रहा है। विकेट मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है।"
प्रदर्शन
च्रकवर्ती ने वापसी के बाद चटकाए 31 विकेट
चक्रवर्ती ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें 11.25 की शानदार औसत के साथ 31 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।
इसी तरह वह अब तक कुल 18 टी-20 मुकाबलों में 14.06 की औसत और 7.02 की इकॉनमी से 33 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी लेने में सफल रहे हैं और 5/17 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।