टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी कप्तान को सर्वाधिक बार आउट करने वाले कप्तान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बेहद खराब प्रदर्शन जारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अपनी पहली पारी में रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। इस बीच टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी कप्तान को सर्वाधिक बार आउट करने वाले कप्तानों के बारे में जानते हैं।
पैट कमिंस बनाम रोहित शर्मा (5 विकेट)
बतौर कप्तान कमिंस ने भारत का नेतृत्व करते हुए रोहित को 5 बार आउट किया है। कमिंस ने मौजूदा सीरीज में रोहित को 3 बार आउट किया है। इस सीरीज में रोहित के स्कोर 3, 10, 3 और 6 रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में कमिंस और रोहित का आमना-सामना कुल 13 पारियों में हुआ है, जिसमें भारतीय कप्तान ने 127 रन (199 गेंदों में) बनाए हैं। इस बीच कमिंस ने 7 बार उनका विकेट लिया है।
इमरान खान बनाम सुनील गावस्कर (5 विकेट)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप का खिताब जिताने वाले कप्तान इमरान खान ने टेस्ट में भी कमाल किया था। बतौर कप्तान इमरान ने भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सुनील गावस्कर को 5 बार अपना शिकार बनाया था। कप्तान के रूप में गावस्कर ने 47 टेस्ट में 50.72 की औसत के साथ 3,449 रन बनाए थे। इमरान ने पाकिस्तान का नेतृत्व करते हुए 48 टेस्ट में 20.26 की औसत से 187 विकेट लिए थे।
रिची बेनाउड बनाम टेड डेक्सटर (5 विकेट)
इंग्लैंड के टेड डेक्सटर और ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड के बीच भी टेस्ट में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले बेनाउड ने इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए डेक्सटर को 5 टेस्ट पारियों में आउट किया था। बेनाउड ने बतौर कप्तान 28 टेस्ट में 25.78 की औसत के साथ 138 विकेट लिए थे। डेक्सटर ने कप्तानी करते हुए 30 टेस्ट में 53.93 की औसत के साथ 2,427 रन बनाए थे।
इन कप्तानों ने विपक्षी कप्तान को किया है 4 बार आउट
बतौर कप्तान बेनाउड ने, भारत की कप्तानी करने वाले गुलाबराय रामचंद को 4 पारियों में आउट किया था। कंगारू कप्तान बेनाउड ने, इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले पीटर मे को 4 बार आउट किया था। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड के लिए मुश्किलें खड़ी की थी। भारत की कप्तानी करते हुए कपिल ने कैरेबियाई टीम की कप्तानी करने वाले लॉयड को 4 टेस्ट पारियों में आउट किया था।