कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर की परेशानी पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बयान
भारतीय क्रिकेट टीम टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। यह टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा। पिछले तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित प्रमुख बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस बीच अब रोहित ने कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर हो रही परेशानी पर बड़ा बयान दिया है।
रोहित ने कोहली को लेकर क्या कहा?
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर आउट होने के सवाल पर कहा, "आपने ही कहा कि वह (कोहली) आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं। आधुनिक समय के महान खिलाड़ी समस्याओं से पार पाने के लिए अपना रास्ता खोज लेंगे।" बता दें कि हाल में कोहली ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों पर लगातार आउट हुए हैं। स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने उन्हें काफी परेशान किया है।
टीम के बल्लेबाजी क्रम पर क्या बोले रोहित?
रोहित ने कहा, "बल्लेबाजी क्रम के बारे में चिंता न करें। कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? यह कुछ ऐसा है जिसे हमें अपने भीतर ही समझना होगा। यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए। हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने या सफल होने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिए जो भी करना होगा, हम करेंगे।" बता दें कि इसी सीरीज में रोहित भी इन स्विंग गेंदों के आगे बेबस नजर आए हैं।
पिछले 8 टेस्ट मैचों में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
पिछले 8 टेस्ट मैचों में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पिछली 15 पारियों में 21.2 की औसत से 318 रन बनाए हैं। इस दौरान वह केवल एक शतक और एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। बड़ी बात यह है कि 8 पारियों में तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। इस दौरान वह अधिकतर पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने के प्रयास में आउट हुए हैं। यह बड़ी चिंता का विषय है।