WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने का न्यूजीलैंड को नुकसान होगा- सुनील गावस्कर
पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 18 जून से न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथहैम्पटन में खेला जाना है। इससे पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बीच सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार जाती है, तो WTC के फाइनल में इसका भारत को फायदा पहुंच सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ अगर न्यूजीलैंड हारता है तो भारत को पहुंचेगा फायदा- गावस्कर
गावस्कर ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, "कुछ लोग सुझाव दे रहे हैं कि WTC फाइनल से पहले दो टेस्ट खेलना कीवी टीम के लिए एक बड़ा प्लस होगा क्योंकि वे मैच के लिए तैयार होंगे और परिस्थितियों के अनुकूल होंगे। हालांकि, उसका दूसरा पहलू यह है कि अगर न्यूजीलैंड टेस्ट में हारता है, तो उनका मनोबल कम होगा और इस तरह जब वे WTC के फाइनल में खेलेंगे, तो भारत को फायदा पहुंच सकता है।"
भारतीय टीम रहेगी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तरोताजा- गावस्कर
पूर्व कप्तान गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम तरोताजा रहेगी, जिसका फायदा WTC के खिताबी मुकाबले में उठा सकती है। गावस्कर ने कहा, "भारतीय टीम के लिए एक फायदा रहेगा कि जब वह फाइनल मुकाबले में टीम उतरेगी तो एक दम तरोताजा और ऊर्जा से भरी हुई रहेगी। इतने दिनों के अंतराल के बाद मैच खेलने से उनका उत्साह भी बड़ा हुआ होगा।"
पहले भी कठिन परिस्थितियों में जीत चुकी है भारतीय टीम- गावस्कर
भारतीय टीम की तारीफ करते हुए गावस्कर ने आगे कहा, "यह एक ऐसी टीम है जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता का स्वाद चखा है। इसीलिए इस टीम में कड़ी चुनौतियों से पार पाने और जीतने की क्षमता है।" बता दें भारत ने अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में क्रमशः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर WTC के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ICC ने घोषित की प्लेइंग कंडीशन
WTC के खिताबी मुकाबले का परिणाम अगर ड्रा या टाई रहता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने प्लेइंग कंडीशन का ऐलान करके इस बारे में जानकारी दी है। WTC के फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है और समय खराब होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल खराब समय की भरपाई के लिए किया जाएगा।
ऐसी स्थिति में नहीं इस्तेमाल होगा रिजर्व डे
ICC ने स्पष्ट किया कि अगर पांच दिन पूरे होने के बाद मैच में जीत-हार का फैसला नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन खेल नहीं होगा और मैच ड्रा ही माना जाएगा।