सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतेगा भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम बीते गुरुवार को इंग्लैंड पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC के फाइनल के बाद भारत को मेजबान इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करेगा। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
4-0 से सीरीज जीतेगा भारत- गावस्कर
गावस्कर का मानना है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने द टेलीग्राफ से कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज, WTC फाइनल के छह सप्ताह से अधिक समय के बाद शुरू होनी है, इसलिए उस इकलौते मैच के परिणाम का भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर बहुत कम या फिर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगस्त-सितंबर में खेली जाने वाली सीरीज में भारत 4-0 से जीतेगा।"
18 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद अगस्त के शुरुआती हफ्ते से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज होगी।
गावस्कर ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ
भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए गावस्कर ने आगे कहा, "इस साल की शुरुआत में भारत में पिचों के बारे में निराशा जाहिर करने के बाद, यह आश्चर्य की बात नहीं होगी कि इंग्लैंड में ग्राउंड्समैन सतह पर थोड़ी घास छोड़ देंगे। यह अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि भारत के पास एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो उस पर भी खरा उतरेगा और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भी समस्या पैदा करेगा।"
साउथहैम्पटन पहुंची भारतीय टीम
भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है। बता दें भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे में इकलौता टेस्ट और वनडे व टी-20 सीरीज खेलनी है। भारतीय पुरुष टीम साउथहैम्पटन में तीन दिन के हार्ड क्वारंटाइन में रहेगी और इसके बाद उन्हें प्रैक्टिस करने की छूट दी जाएगी। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) की गुजारिश के बाद टीम को क्वारंटाइन में छूट दी गई है।
04 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।