एशिया कप 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम हुई घोषित
आगामी 01 अक्टूबर से बांग्लादेश में शुरू होने वाले महिलाओं के एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में तानिया भाटिया को मौका नहीं मिला है। उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है। बता दें, तानिया हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थी। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जेमिमा रोड्रिगेज की हुई वापसी
वहीं जेमिमा रोड्रिगेज की टीम में वापसी हुई है। वह चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सकी थी और बेंगलुरु में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रही थी। बता दें रोड्रिगेज ने इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं ऋचा घोष को भी टीम में बरकरार रखा गया है। बता दें ऋचा ने इंग्लैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में प्रभावित किया था।
ऐसी है भारतीय टीम
इंग्लैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेलने वाली आक्रामक बल्लेबाज के.पी. नवगिरे को भी टीम में बरकरार रखा गया है। वहीं टीम में स्नेह राणा और रेणुका ठाकुर भी शामिल हैं। एशिया कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, सब्बिननी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलाथा, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और के.पी. नवगिरे। स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया भाटिया और सिमरन दिल बहादुर।
07 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी भारत
इस बार टी-20 प्रारूप में होने वाले एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 01 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगा। इसके बाद भारत का सामना 03 अक्टूबर और 04 अक्टूबर को क्रमशः मलेशिया और UAE के खिलाफ होगा। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 07 अक्टूबर को भिड़ेगी। आखिर में 08 अक्टूबर को मेजबान पाकिस्तान और 10 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ भारत मुकाबला होना है।
एशिया कप का पूरा शेड्यूल
एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
भारतीय महिला टीम एशिया कप इतिहास की सफल टीम है, जिसने सबसे ज्यादा छह बार खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत के अलावा सिर्फ बांग्लादेश ने एक बार यह ट्रॉफी जीती है। बता दें बांग्लादेश ने 2018 में खेले गए पिछले संस्करण के फाइनल में भारत को हराया था। श्रीलंका की टीम चार बार उपविजेता रही है जबकि पाकिस्तान दो बार उपविजेता रही है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा कोई अन्य टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंची है।