ICC वनडे रैंकिंग: भारत की मिताली और झूलन को हुआ नुकसान, शीर्ष गेंदबाज बनी एक्लेस्टोन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। भारतीय कप्तान मिताली राज तीन पायदान के नुकसान के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब सातवें स्थान (संयुक्त रूप से) पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी दो पायदान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष रैंकिंग वाली गेंदबाज बन गई है। रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी में इन भारतीय को हुआ नुकसान
मिताली ने इस समय जारी विश्व कप में खराब प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 45 रन बनाए हैं और उन्हें तीन पायदान का नुकसान हुआ है। उनके 696 रेटिंग अंक हैं। वहीं अपने पिछले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना 11वें स्थान पर पहुंच गई है। उनके अब 675 रेटिंग अंक हैं। वह भारत की दूसरी शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज हैं।
इन बल्लेबाजों को पंहुचा बड़ा फायदा
न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट ने पांच पायदान की छलांग लगाई है और 717 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत के खिलाफ सैटरथवेट ने 75 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने पिछली दो पारियों में अर्धशतक लगाए थे और टॉप-10 में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली शीर्ष बल्लेबाज बनी हुई हैं जबकि इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
एक्लेस्टोन बनी शीर्ष गेंदबाज, मैरिजने को भी हुआ फायदा
वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने अपने पिछले मैच में 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे। एक्लेस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन को पीछे छोड़ा है, जो अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका की स्टार गेंदबाज मैरिजने कप्प को भी चार पायदान का फायदा पंहुचा है और वह गेंदबाजी में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।
वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज दूसरे स्थान पर पहुंची
वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज ने विश्व कप में उम्दा खेल दिखाया है और ऑलराउंडर की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके 365 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को भी फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर आ गई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा छठे स्थान पर बरकरार हैं और उनके अलावा कोई अन्य भारतीय टॉप-10 में मौजूद नहीं है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की एलिसी पेरी (452) शीर्ष पर स्थित हैं।