
दूसरे टी-20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया, स्मृति मंधाना ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
डर्बी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।
इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए फ्रेया केम्प के नाबाद अर्धशतक (51*) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में बाद 142/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (79*) की बदौलत दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से दर्ज की भारत ने जीत
इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही और 13 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 54 के स्कोर तक पांच विकेट गंवा दिए।
मुश्किल परिस्थितियों में केम्प ने नाबाद अर्धशतक लगाया जबकि मैया बाउचियर ने 26 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत ने मंधाना और हरमनप्रीत कौर (29*) की पारियों की बदौलत 17वें ओवर में जीत हासिल की।
स्मृति मंधाना
मंधाना ने लगाया 17वां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधाना ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
मंधाना ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 69 रनों की अटूट साझेदारी की।
मंधाना के अब 94 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.30 की औसत से 2,294 रन हो गए हैं।
हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए।
रिकॉर्ड्स
मंधाना ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
यह मंधाना का इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशतक है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाली भारतीय बल्लेबाज (पुरुष और महिलाओं दोनों में) बन गई हैं।
मंधाना ने घर से बाहर विदेशों में 10वां अर्धशतक लगाया और वह विदेशी धरती पर खेलते हुए सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (9) को पीछे छोड़ दिया है।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में स्नेह राणा ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन
ऑलराउंडर स्नेह राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इंग्लिश टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उन्होंने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। यह उनके अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन हो गया है।
वहीं अन्य स्पिनर दीप्ति शर्मा के खाते में एक विकेट आया। उन्होंने 21 रन देकर सोफिया डंकले का विकेट लिया।
तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने 30 रन देकर एक सफलता हासिल की।
फ्रेया केम्प
फ्रेया केम्प ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
बाएं हाथ की बल्लेबाज फ्रेया केम्प ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की और इंग्लैंड टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
17 वर्षीय केम्प ने 37 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।
केम्प ने छठे विकेट के लिए मैया बाउचियर (34) के साथ मिलकर 48 गेंदों में 65 रनों की अहम साझेदारी की।