महिला क्रिकेट विश्व कप: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता अपना दूसरा मैच, बने ये रिकार्ड्स
महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हैमिल्टन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 155 रनों से हरा दिया है। इस प्रतियोगिता में भारत की दूसरी जीत है। पहले खेलते हुए भारत ने स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के शतकों की बदौलत 317/8 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम डिएंड्रा डॉटिन (62) के अर्धशतक के बावजूद 162 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
भारत ने 10 ओवरों में 62/1 का स्कोर बनाया। हालांकि, मिताली (15) और दीप्ति (15) के सस्ते में आउट होने के बाद भारत का स्कोर 78/3 हो गया। यहां से स्मृति और हरमनप्रीत ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में बिना विकेट खोए 100 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। डॉटिन के विकेट के बाद वेस्टइंडीज लड़खड़ा गई और जल्द ही सिमट गई। भारत से स्नेह राणा ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/22) लिए।
भारत ने विश्व कप में बनाया अपना सर्वोच्च टीम स्कोर
भारतीय महिला टीम का विश्व कप में सबसे बड़ा टीम स्कोर बन गया है। यह पहला ऐसा मौका है, अब भारतीय महिला टीम ने विश्व कप में 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है।
स्मृति ने लगाया पांचवा शतक
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन कमजोर गेंद पर भरपूर प्रहार किया और लय पकड़ने के बाद 108 गेंदों में अपने वनडे करियर का पांचवा और विश्व कप का दूसरा शतक नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया। दिलचस्प यह है कि स्मृति ने विश्व कप के अपने दोनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने 119 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।
विश्व कप में सर्वाधिक शतक वाली बल्लेबाज बनी हरमनप्रीत
भारत ने 78 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया था तब अनुभवी हरमनप्रीत बल्लेबाजी के लिए आई। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाली हरमनप्रीत ने शानदार लय में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का चौथा शतक 100 गेंदों में पूरा किया। यह वनडे विश्व कप में उनका तीसरा शतक है और वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सर्वाधिक शतक लगाने वाली भारतीय बन गई हैं। हरमनप्रीत ने 107 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली
हरमनप्रीत ने बनाए ये रिकार्ड्स
हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के भी लगाए। उनके विश्व कप में 20 छक्के हो गए हैं और वह विश्व कप में 20 छक्के लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। हरमनप्रीत नंबर पांच या उससे नीचे खेलते हुए शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले रुमेली धार नंबर पांच पर सर्वोच्च व्यकितगत स्कोर (92* बनाम पाकिस्तान, 2008) वाली भारतीय थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विश्व कप में मिताली की कप्तानी में भारत ने अपना 24वां मैच खेला। वह विश्व कप में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 23 मैचों में ऑस्ट्रलिया की कप्तानी की थी।
स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर ने की रिकॉर्ड साझेदारी
स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 184 रनों की बड़ी साझेदारी की। यह भारतीय महिला टीम की चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इसके अलावा यह विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड कामिनी और राउत (175 रन, 2013) के नाम दर्ज था।
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट वाली खिलाड़ी बनी गोस्वामी
झूलन गोस्वामी विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने अनीसा मोहम्मद के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया की ला फुलस्टन (39 विकेट) को पीछे छोड़ा है।